पाली. जिले के उपखंड क्षेत्र के विश्नोइयों की ढाणी और भाकरीवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. प्रतिदिन जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है. इसको लेकर विश्नोई समाज में काफी रोष भी है.
पढ़ें- राजस्थान : कोरोना संक्रमण के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, पाली में 10 मोरों की मौत
रिपोर्ट नेगेटिव, बर्ड फ्लू की दहशत
5 मई को इन क्षेत्रों में करीब 60 से ज्यादा मोरों की मौत हुई थी. पशु चिकित्सा विभाग की ओर से मोर के शव के सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे. सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बावजूद मोरों के मरने का सिलसिला जारी है. क्षेत्र में बर्ड फ्लू की दहशत भी बनी हुई है.
ज्यादा गर्मी और जहरीला दाना खाने से मौत
गुरुवार सुबह विश्नोईयों की ढाणी, भाकरीवाला और सांवलता खुर्द में करीब 20 से ज्यादा मोरों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार 5 मई को भेजे गए सभी मोर में ज्यादा गर्मी और जहरीले दाने खाने की वजह से मौत का कारण सामने आया है.