पाली. जिले के रोहट तहसील उपखंड के विभिन्न गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है. अभी भी सैकड़ों की संख्या में गंभीर घायल अवस्था में मोर मिल रहे हैं. जिन्हें विश्नोई समाज की ओर से पशु चिकित्सालय में लाया जा रहा है.
पिछले 8 महीने से चल रहे इस मामले को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय वन कमेटी के सदस्य और मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर क्षेत्र में पहुंचे. जहां उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और विश्नोई समाज के लोगों के साथ क्षेत्र में मोरों की स्थिति को लेकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को भी सुना.
पढ़ें- आत्महत्या की आशंका में खाप पंचायत ने परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार, 5 लाख का अर्थदंड
विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से रोहट उपखंड के भाकरी वाला और बिश्नोईयों की ढाणी सहित कई गांव में मोरों की अज्ञात बीमारी से मौत हो रही है. इसको लेकर कई पशु रोग विशेषज्ञ भी रोहट आ चुके हैं और इन मोरों के लिए वैक्सीन का कार्य भी शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों की काफी अधिकता है, लेकिन पशु चिकित्सक नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री और वन मंत्री से बात कर इस क्षेत्र में पशु चिकित्सक उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही मोर की मौत को लेकर वो अधिकारियों से चर्चा करेंगे.