ETV Bharat / state

कोहरे की आगोश में मारवाड़ जंक्शन, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:48 AM IST

राजस्थान के कई जिलों में सर्दी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है. ऐसे में मारवाड़ जंक्शन पूरी तरह कोहरे के आगोश में समाया हुआ नजर आ रहा है. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो चेतावनी जारी की है.

शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, Marwar junction wrapped in fog
कोहरे में लिपटा मारवाड़ जंक्शन

पाली. मारवाड़ जंक्शन सोमवार को पूरे कोहरे से ढका रहा. सुबह से ही ग्रामीण घरों में दुबके रहने पर मजबूर हैं. मारवाड़ जंक्शन, धनला, सिरियारी, जोजावर फुलाद, मांडा, राणावास, वोपारी, खिवाड़ा सहित कई गांव कोहरे से ढके हुए हैं.

कोहरे में लिपटा मारवाड़ जंक्शन

वहीं भीषण सर्दी और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. ऐसे में ग्रामीण आग पर अलाप तापते नजर आए. वहीं ओलो से खड़ी सरसों, जीरे और गेंहू की फसलों को नुकसान पहुंचा है. उपखण्ड और ग्रामीण क्षेत्र में चारों तरफ कोहरे ही कोहरे नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः नागरिकता बिल सभी प्रदेशों की सरकारों को लागू करना ही होगा : केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

मौसम विभाग ने एक बार फिर अरावली के तटीय क्षेत्र और जोधपुर सम्भाग के अनेक जिलों में ओले गिरने और तेज बरसात का यलो चेतावनी जारी की है. सड़कों पर घने कोहरे की वजह से यातायात थमा हुआ है.

पाली. मारवाड़ जंक्शन सोमवार को पूरे कोहरे से ढका रहा. सुबह से ही ग्रामीण घरों में दुबके रहने पर मजबूर हैं. मारवाड़ जंक्शन, धनला, सिरियारी, जोजावर फुलाद, मांडा, राणावास, वोपारी, खिवाड़ा सहित कई गांव कोहरे से ढके हुए हैं.

कोहरे में लिपटा मारवाड़ जंक्शन

वहीं भीषण सर्दी और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. ऐसे में ग्रामीण आग पर अलाप तापते नजर आए. वहीं ओलो से खड़ी सरसों, जीरे और गेंहू की फसलों को नुकसान पहुंचा है. उपखण्ड और ग्रामीण क्षेत्र में चारों तरफ कोहरे ही कोहरे नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः नागरिकता बिल सभी प्रदेशों की सरकारों को लागू करना ही होगा : केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

मौसम विभाग ने एक बार फिर अरावली के तटीय क्षेत्र और जोधपुर सम्भाग के अनेक जिलों में ओले गिरने और तेज बरसात का यलो चेतावनी जारी की है. सड़कों पर घने कोहरे की वजह से यातायात थमा हुआ है.

Intro:Body: मारवाड जंक्शन
मुकेश सोलंकी

कोहरे से ढका पुरा मारवाड़ जंक्शन भीषण सर्दी ने बढी ठिठुरन।


मारवाड जंक्शन

मारवाड जंक्शन आज पूरे कोहरे से ढका हुआ है सुबह से ही ग्रामीणों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया है मारवाड़ जंक्शन, धनला, सिरियारी,जोजावर फुलाद ,मांडा, राणावास, वोपारी,खिवाड़ा सहित कई गांव कोहरे से ढके हुए हैं भीषण सर्दी और ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ा दी है ग्रामीण आग पर अलाप तापते नजर आ रहे तो वही ओलो से खड़ी सरसो, जीरे व गेंहू की फसलों को नुकसान पहुचा है चारो तरफ कोहरे से गिरे है उपखण्ड ओर ग्रामीण क्षेत्र,
मौसम विभाग ने एक बार फिर अरावली के तटिय क्षेत्र और जोधपुर सम्भाग के अनेक जिलो में ओले गिरने ओर तेज बरसात का यलो चेतावनी जारी की है सड़कों पर घने कोहरे की वजह से यातायात थमा हुआ है
तेज कोहरे ओर अत्यधिक ठण्ड से लोग घरों में दुबके है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.