पाली. मारवाड़ जंक्शन सोमवार को पूरे कोहरे से ढका रहा. सुबह से ही ग्रामीण घरों में दुबके रहने पर मजबूर हैं. मारवाड़ जंक्शन, धनला, सिरियारी, जोजावर फुलाद, मांडा, राणावास, वोपारी, खिवाड़ा सहित कई गांव कोहरे से ढके हुए हैं.
वहीं भीषण सर्दी और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. ऐसे में ग्रामीण आग पर अलाप तापते नजर आए. वहीं ओलो से खड़ी सरसों, जीरे और गेंहू की फसलों को नुकसान पहुंचा है. उपखण्ड और ग्रामीण क्षेत्र में चारों तरफ कोहरे ही कोहरे नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः नागरिकता बिल सभी प्रदेशों की सरकारों को लागू करना ही होगा : केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री
मौसम विभाग ने एक बार फिर अरावली के तटीय क्षेत्र और जोधपुर सम्भाग के अनेक जिलों में ओले गिरने और तेज बरसात का यलो चेतावनी जारी की है. सड़कों पर घने कोहरे की वजह से यातायात थमा हुआ है.