मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह अपने ही इलाके में फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जाने के मामले में फंस गए हैं. आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से ओरण गोचर की जमीन को अपनी मां और पुत्र के नाम करवा लिया था. मारवाड़ जंक्शन थाने में उनके खिलाफ ओरण और सरकारी नाले की जमीन काे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर करवाकर कब्जा करने के दो केस दर्ज कराए गए हैं. मामले की जांच सीबी-सीआईडी करेगी.
मारवाड़ जंक्शन के एडवोकेट राजेंद्र सोलंकी ने विधायक के खिलाफ दोनों मामले दर्ज करवाए हैं. पुलिस के अनुसार परिवादी एडवोकेट राजेश सोलंकी ने आरोप लगाया है कि बासनी ग्राम पंचायत के निकट अनजी की ढाणी मे खसरा संख्या 2019 18 16 सेक्टर में करीब 118 बीघा भूमि है. यह भूमि विधायक द्वारा 118 बीघा अपनी मां और पुत्र के नाम फर्जी तरीके से करवाई गई है.
यह भी पढ़ें : अजमेर: मारपीट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
2010, 2019 की मिसल बंदोबस्त में ग्राम जोजावर की सरहद गैर मुमकिन और ओरण के रूप में दर्ज थी. लेकिन बाद में यह जमीन दौलत राम पुत्र मोतीराम महाजन के नाम दर्ज हो गई. आरोप है कि दौलत राम की मृत्यु के बाद विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर यह जमीन अपनी माता के नाम करवा दी.
दूसरे मामले में सरकारी नाले की जमीन को लेकर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. मारवाड़ जंक्शन पुलिस मामले को लेकर गंभीर है और इसकी जांच में जुटी है तो वहीं एक प्रति सीबी सीआईडी को भी सौंपी गई है.