ETV Bharat / state

पाली: मारवाड़ जंक्शन में निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर कई खतरनाक मोड़, अब तक 2 की मौत - खतरनाक मोड़ बने मौत की वजह

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन इलाके में निर्माणाधीन हाईवे पर अनगिनत मोड़ है, जिससे आए दिन दुर्घटना होता है. यहां तक कि इस हाईवे पर 2 मौतें भी हो चुकी है. लेकिन फिर भी प्रशासन को इसकी कोई सुध नहीं है और उसी मैप के नक्शे पर कार्य किया जा रहा है.

pali news, पाली समाचार
निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर अनेकों खतरनाक मोड़
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:55 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन इलाके में सरदार समन्द से वाया मारवाड़ होकर निकल रहा स्टेट हाईवे इस समय दुर्घटना का केंद्र बिंदु बन गया है. इस निर्माणाधीन स्टेट हाईवे आऊवा जैतपुरा से जोजावर तक 11 किलोमीटर की दूरी में लगभग 23 खतरनाक मोड़ है. वहीं, आऊवा से जैतपुरा तक मात्र 3 किलोमीटर में कुल 13 खतरनाक मोड़ है.

निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर अनेकों खतरनाक मोड़

इतना ही नहीं, आऊवा गांव के मुख्य आबादी में S-आकार का मोड़ बना दिया गया है, जिससे आने वाले समय में यह स्थान दुर्घटना जोन बनेगा. यही नहीं, अब निर्माण के दौरान भी इस मोड़ पर अनगिनत दुर्घटनाएं हो चुकी है और इसके साथ ही 2 मौत भी हो चुकी है. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से बहुत बार विरोध जताया गया, लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें- पाली: अमरपुरा के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर सरकारी दस्तावेज चोरी करने का आरोप

यहां तक कि आऊवा गांव में जाने के लिए बाईपास तक नहीं छोड़े गए है. इसको लेकर अभी कुछ दिनों पहले ही क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह ने भी विरोध प्रकट किया था. इस हाईवे के निर्माण की खामियों ओर ग्रामीणों के विरोध के चलते उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन ने खतरनाक मोड़ का अवलोकन किया.

इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों और सहायक अभियंता से वार्तालाप कर एक्सीडेंट जोन नहीं रखने और मोड़ हटवाने के निर्देश दिए, परन्तु अब भी यह सड़क निर्माण उसी मैप के नक्शे पर सर्वे पर कार्य किया जा रहा है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन इलाके में सरदार समन्द से वाया मारवाड़ होकर निकल रहा स्टेट हाईवे इस समय दुर्घटना का केंद्र बिंदु बन गया है. इस निर्माणाधीन स्टेट हाईवे आऊवा जैतपुरा से जोजावर तक 11 किलोमीटर की दूरी में लगभग 23 खतरनाक मोड़ है. वहीं, आऊवा से जैतपुरा तक मात्र 3 किलोमीटर में कुल 13 खतरनाक मोड़ है.

निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर अनेकों खतरनाक मोड़

इतना ही नहीं, आऊवा गांव के मुख्य आबादी में S-आकार का मोड़ बना दिया गया है, जिससे आने वाले समय में यह स्थान दुर्घटना जोन बनेगा. यही नहीं, अब निर्माण के दौरान भी इस मोड़ पर अनगिनत दुर्घटनाएं हो चुकी है और इसके साथ ही 2 मौत भी हो चुकी है. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से बहुत बार विरोध जताया गया, लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें- पाली: अमरपुरा के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर सरकारी दस्तावेज चोरी करने का आरोप

यहां तक कि आऊवा गांव में जाने के लिए बाईपास तक नहीं छोड़े गए है. इसको लेकर अभी कुछ दिनों पहले ही क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह ने भी विरोध प्रकट किया था. इस हाईवे के निर्माण की खामियों ओर ग्रामीणों के विरोध के चलते उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन ने खतरनाक मोड़ का अवलोकन किया.

इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों और सहायक अभियंता से वार्तालाप कर एक्सीडेंट जोन नहीं रखने और मोड़ हटवाने के निर्देश दिए, परन्तु अब भी यह सड़क निर्माण उसी मैप के नक्शे पर सर्वे पर कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.