बाली (पाली). अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा बुधवार को रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की. साथ ही वे मंदिर का शिल्प वैभव देखकर अभिभूत हो उठे. इस दौरान मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. वहीं बिट्टा मंदिर अवलोकन के बाद सडक़ मार्ग से जोधपुर प्रस्थान कर गए.
मन्दिर में पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने उन्हें मंदिर की शिल्पकला और इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने मंदिर के इतिहास और स्थापत्य की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की. साथ ही मंदिर पहुंचने पर एसएचओ परविंदर कौर, रणकपुर पेढ़ी प्रबन्धक जसराज गहलोत और स्टाफ ने उनकी अगवानी की और तिलक लगाकर स्वागत किया. वहीं इस दौरान उन्होंने उनके ऊपर हुए आतंकी हमले के संस्मरण भी बताए.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव 2020: पावटा पंचायत में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान
बता दे कि बिट्टा पंजाब में बेअंत सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. बिट्टा अब राजनीति छोड़ चुके हैं. वे अपने मोर्चा के सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते हैं. वे मुख्य रूप से शहीद सैनिकों और आतंकवादी घटना में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों लिए काम करते हैं. साथ ही वह देश से आतंकवाद के खात्में के लिए भी तरह-तरह की मुहीम चलाते रहते हैं. वहीं वहीं बिट्टा सिरोही यात्रा के बाद रणकपुर पहुंचे थे.