मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को मंडल भाजपा अध्यक्ष, सभी मंडल के पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के विरुद्ध 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में हाजिरी दी. इस आयोजन के तहत सरकार के कार्य प्रणाली और नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जुलूस निकाल कर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया.
बीजेपी जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार के निर्देश पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कांग्रेस सरकार द्वारा वादाखिलाफी में किसानों के कर्ज माफ नहीं होने, टिड्डी दलों द्वारा फसलों पर हमले में फसलों की मुवाअजा राशि किसानों को नहीं देने सहित कई मुद्दों शामिल है. जिसके विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़ेंः बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही उनके कर्जे माफ कर दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक 20 लाख किसान अपनी कर्ज माफी के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं. साथ ही पिछले दिनों वीडियो के द्वारा फसलों पर हमला करने और किसानों की फसल चौपट करने के बाद उन्हें भी मुआवजा राशि नहीं मिलने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.