सोजत (पाली). शहर में अंन्नत चतुर्वेशी की धूम रही. सवेरे से ही लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के लिए रामेलाव तालाब में भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोग रथ और डीजे पर नाचते थीरकते तालाब पर पहुंचे. वहीं नगर पालिका की रेस्क्यू टीम भी तैनात रही.
पढ़ें- राजस्थान के 5 शहरों की इमारतों की सुरक्षा करेगी विदेशी एएचएलपी
वहीं सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या मे पुलिस जाप्ता तैनात रहा और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारे लगे. वहीं विसर्जन स्थल पर गणपति विसर्जन से पुर्व विश्व हिन्दु परिषद अन्तर्राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से पूजा अर्चना की गई.