पाली. कोरोना जब से शुरू हुआ, तभी से सभी के लिए मुश्किल भरे हालात रहे, लेकिन पिछला एक महीना पाली के लिए बद से बदतर हो गया. जिले में एक माह के भीतर पॉजिटिव मरीज और मौत के आंकड़े दोगुने हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण की स्थिति की बात करें तो पाली जिला प्रदेश के 6 संवेदनशील जिलों में शामिल हो चुका है. इन आंकड़ों को देख पाली प्रशासन चिंतित है. प्रशासन की ओर से सभी अधिकारियों की बैठक लेकर इस समस्या से निजात पाने की कोशिश की जा रही है. इन सभी के बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ने अगस्त माह में अचानक से जिले में बढे पॉजिटिव मरीजों एवं मौत के आंकड़े के पीछे त्योहारों में लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही को माना है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों के इस सीजन में लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना की और ना ही बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगी. ऐसे में जिले में अगस्त माह में पॉजिटिव मरीज और मौत के आंकड़े में अचानक बढ़ोतरी हुई.
पढ़ें- चूरू में कोरोना ब्लास्ट : 127 नए मामले सामने आए, 110 अकेले राजगढ़ तहसील से पॉजिटिव केस
पाली जिले में 30 जुलाई तक संक्रमण के चलते 30 लोग अपनी जान गवां चुके थे. वहीं, 2551 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. 2089 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे थे, लेकिन अचानक से अगस्त माह में ये आंकड़ा दोगुना हो गया.
अगस्त माह तक पाली में 52 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई, जबकि 4511 लोगों में संक्रमण पाया गया. हालांकि, 3529 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. अकेले अगस्त माह की बात करें तो अगस्त माह में 22 लोगों की जान इस संक्रमण से हुई. वहीं, 1960 नए रोगी अगस्त माह में सामने आए. उसके बनिस्पत 1440 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. पिछले छह महीने के आंकड़ों की बात करें तो पाली में मरीजों के रिकवरी रेट में भी खासी गिरावट आई है. वहीं, मौत के आंकड़े काफी बढ़े हैं.
अब उठाए जाएंगे सख्त कदम...
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि अगस्त माह में पाली में अचानक से मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े दोगुना होने के बाद से प्रदेश के 6 संवेदनशील जिलों में पाली को भी शामिल कर दिया गया. इसके चलते अब पाली प्रशासन जिले में सख्ती करने की कवायद कर रहा है. इसके तहत अब किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. किसी भी सामाजिक समारोह में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी स्थानीय स्तर पर मौजूद सरकारी कर्मचारियों द्वारा जल्द से जल्द अधिकारियों को दी जाएगी.
पढ़ें- पाली में कोरोना से एक और मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 हजार के पार
इसके अलावा नियमों में कुछ बदलाव किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से मास्क का अनिवार्य होने के बाद पुलिस प्रशासन जिले में काफी सख्त नजर आ रहा है. पुलिस की ओर से दिनभर वाहन चालक जो बिना मास्क एवं कोविड-19 के नियमों के तहत लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ जुर्माना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
इन सभी के बावजूद पाली और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस की पालना के घूम रहे हैं. इसके खिलाफ अब पुलिस बाजारों में भी सख्ती दिखाती नजर आ रही है..