सोजत (पाली). जिले के सोजत क्षेत्र के चंडावल गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी और बच्ची के दादा ने शव को खेत में दफना दिया.
जानकारी के अनुसार चंडावल के पास उचियाडा बेरा निवासी ओमप्रकाश सिरवी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और बच्ची को अपना नहीं मानता था. जिसके चलते घर में झगड़ा होता रहता था और कुछ दिन पूर्व ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और बीच बचाव में आई आरोपी की मां को भी चोटे आई.
जिसके बाद दोनों चोटिल महिलाएं ईलाज के लिए अस्पताल निकली. इस दौरान घर के आंगन में खेल रही बेटी किरण को ओमप्रकाश ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वहीं, जब परिजन वापस घर आए तो उनके होश उड़ गए.
पढ़ें- साढ़ू को करंट लगाकर हत्या के बाद जमीन में गाड़ने वाले शख्स को उम्रकैद, वजह जान लीजिए
वहीं, ओमप्रकाश के पिता पुनाराम सिरवी ने पुलिस को जानकारी देने की बजाय उसे बचाने के लिए बच्ची के शव को खेत के पीछे गड्ढा खोदकर दफना दिया. जिसके बाद ओमप्रकाश को जोधपुर मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया. लेकिन जैसे ही चंडावल पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो जोधपुर हॉस्पिटल पहुंचकर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को दबोच लिया.
इस मामले में मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिलने पर रायपुर उपखंड अधिकारी भवरलाल जनागल और सोजत पुलिस उपअधीक्षक चंदन सिंह राठौड़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर फिर से बच्ची के शव को दफना दिया गया.
बताया जा रहा है कि आरोपी की पूर्व पत्नी की पांच साल पहले संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस आरोपी और परिजनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.