ETV Bharat / state

पाली: बालक की हत्या के मामले का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

पाली के सादड़ी थाना क्षेत्र में हुए एक बालक के हत्या के मामले में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में घरेलू विवाद का होना बताया जा रहा है. वहीं आरोपी कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से आया था.

pali news, पाली की खबर
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 12:00 AM IST

बाली (पाली). जिले के सादड़ी थाना अंतर्गत बीते 21 जनवरी को हुए एक 15 साल के बालक की हत्या पर से पर्दा उठ चुका है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस की ओर से विस्तृत अनुसंधान कर अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

बालक की हत्या के मामले का पर्दाफाश

एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि सादड़ी थाने के सादडा ग्राम में हुए एक बालक भरत कुमार पुत्र नरिंगराम जणवा चौधरी सुबह स्कूल जाने के लिए घर से पैदल निकला था. अगले दिन बालक का शव सुथारो वाला कुएं में झाडियों और पेड़ों पर लटकी हुई मिली. इस मामले की गहन जांच के बाद एक आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- एक दिन से लापता छात्र का कुएं की झाड़ियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस प्रकरण में अब तक के अनुसंधान से मृतक भरत कुमार को 21 जनवरी को सुबह घर से स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर सादडा-लाटाडा मार्ग पर स्थित मकान में ले जाकर उसकी हत्या करके शव छुपाना और रात्री में बालक के शव को ले जाकर पास के स्थित सुथारो का बेरा कुएं मे सबूत मिटाने के आशय से फेंक देना पाया गया है.

वहीं, आरोपी के परिवार से मृतक छात्र भरत कुमार के परिवार में विवाह की आटा-साटा रस्म के पुराने विवाद को लेकर रंजिश होने की बात सामने आयी हैं. आरोपी बालक कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से आया था और शुक्रवार को आरोपी बालक की निशानदेही पर उसके मकान के समीप स्थित अन्य कुएं से मृतक का स्कूल बैग और चप्पल बरामद किया गया.

पढ़ें- पालीः सोजत के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर हमला

इसके साथ ही इस मामले में एसपी आंनद शर्मा के आदेश पर एएसपी बृजेश सोनी और सीओ हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में इस प्रकरण के राजफाश में थानाधिकारी सादड़ी परविन्दर कौर, फालना एसएचओ अशोक कुमार, एएसपी कार्यालय के एएसआई सुरजभान सिंह, सुरेन्द्रसिंह, सुन्दरलाल, प्रकाश, तेजसिंह और संजय की मुख्य भूमिका रही.

बाली (पाली). जिले के सादड़ी थाना अंतर्गत बीते 21 जनवरी को हुए एक 15 साल के बालक की हत्या पर से पर्दा उठ चुका है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस की ओर से विस्तृत अनुसंधान कर अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

बालक की हत्या के मामले का पर्दाफाश

एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि सादड़ी थाने के सादडा ग्राम में हुए एक बालक भरत कुमार पुत्र नरिंगराम जणवा चौधरी सुबह स्कूल जाने के लिए घर से पैदल निकला था. अगले दिन बालक का शव सुथारो वाला कुएं में झाडियों और पेड़ों पर लटकी हुई मिली. इस मामले की गहन जांच के बाद एक आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- एक दिन से लापता छात्र का कुएं की झाड़ियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस प्रकरण में अब तक के अनुसंधान से मृतक भरत कुमार को 21 जनवरी को सुबह घर से स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर सादडा-लाटाडा मार्ग पर स्थित मकान में ले जाकर उसकी हत्या करके शव छुपाना और रात्री में बालक के शव को ले जाकर पास के स्थित सुथारो का बेरा कुएं मे सबूत मिटाने के आशय से फेंक देना पाया गया है.

वहीं, आरोपी के परिवार से मृतक छात्र भरत कुमार के परिवार में विवाह की आटा-साटा रस्म के पुराने विवाद को लेकर रंजिश होने की बात सामने आयी हैं. आरोपी बालक कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से आया था और शुक्रवार को आरोपी बालक की निशानदेही पर उसके मकान के समीप स्थित अन्य कुएं से मृतक का स्कूल बैग और चप्पल बरामद किया गया.

पढ़ें- पालीः सोजत के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर हमला

इसके साथ ही इस मामले में एसपी आंनद शर्मा के आदेश पर एएसपी बृजेश सोनी और सीओ हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में इस प्रकरण के राजफाश में थानाधिकारी सादड़ी परविन्दर कौर, फालना एसएचओ अशोक कुमार, एएसपी कार्यालय के एएसआई सुरजभान सिंह, सुरेन्द्रसिंह, सुन्दरलाल, प्रकाश, तेजसिंह और संजय की मुख्य भूमिका रही.

Intro:बाली(पाली)। पाली जिले के सादड़ी(sadri) थानान्तर्गत एक बालक की हत्या के मामले का राजफाश करने में पुलिस कामयाब हो गई हैं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इस मामले में विस्तृत अनुसंधान कर अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
Body:एएसपी बृजेश सोनी ने बताया की सादडी थाने के सादडा(sadra) ग्राम में 21जनवरी को एक 15 वर्षीय बालक भरत कुमार पुत्र नरिंगराम जणवा चौधरी प्रातः लाटाडा के स्कूल जाने के लिए घर से पैदल निकला था।
अगले दिन छात्र की लाश सुथारो वाला कुए मे झाडियो व पेडो मे लटकी हुई मिली। इस मामले की गहन जांच के बाद एक आरोपी बालक को गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकरण मे अब तक के अनुसंधान से मृतक भरत कुमार को 21 जनवरी को प्रातः घर से स्कूल जाते समय रास्ते मे रोककर सादडा-लाटाडा मार्ग पर स्थित मकान में ले जाकर उसकी हत्या करके शव छुपाना एवं रात्री में बालक के शव को ले जाकर पास स्थित सुथारो का बेरा कुएं मे सबूत मिटाने के आशय से फेंक देना पाया गया है।
इस सबंध मे पुलिस द्वारा एक आरोपी बालक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के परिवार से मृतक छात्र भरत कुमार के परिवार में विवाह की आटा- साटा रस्म के पुराने विवाद को लेकर रंजिश होने की बात सामने आयी हैं। आरोपी बालक कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से आया था। शुक्रवार को आरोपी बालक की निशानदेही पर उसके मकान के समीप स्थित अन्य कुए से मृतक बालक भरत कुमार का स्कूल बैग एवं चप्पल बरामद किए गए है।
Conclusion:इस प्रकरण मे पुलिस आरोपी बालक के परिजनों एवं उसके अन्य किसी साथी की संलिप्तता को लेकर विस्तृत अनुसंधान कर रही हैं। जिससे मामला स्पष्ठ हो सके
एसपी आंनद शर्मा के आदेश पर एएसपी बृजेश सोनी,सीओ हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में इस प्रकरण के राजफाश में परविन्दर कौर थानाधिकारी सादडी,फालना एसएचओ अशोक कुमार ,एएसपी कार्यालय के एएसआई सुरजभानसिंह, सुरेन्द्रसिंह, सुन्दरलाल, प्रकाश, तेजसिंह,संजय की मुख्य भूमिका रही।

बाइट: बृजेश सोनी,एएसपी,बाली

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.