पाली. जिले में बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने पाली शहर में लगातार धरपकड़ का अभियान शुरु किया हुआ है. जिसके तहत चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस बजरंग बाड़ी निवासी आमीन शाह को पूछताछ के लिए गुरुवार रात को थाने ले आई थी.
जहां पूछताछ के दौरान शुक्रवार को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया. वहीं जब इस मामले की जानकारी आरोपी के परिजनों को हुई तो परिजनों ने पहले बांगड़ अस्पताल में हंगामा किया. जिसके बाद आरोपी युवक के समाज के लोग बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुंच गए और मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करने लगे.
पुलिस अधीक्षक ने सभी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए. लेकिन इस पर आक्रोशित लोगों में सहमति नहीं बन पाई और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने पाली शहर की कूच कर दी और सूरजपोल के रास्ते में आने वाले होटल और दुकानों पर पथराव शुरु कर दिया. साथ ही रास्ते में खड़ी कार और मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ भी की. वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने तुरंत प्रभाव से भीड़ पर हल्के बल का प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी और भीड़ को बिखेरा. जिसके बाद पाली शहर में करीब 4 घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
पुलिस अधीक्षक ने पाली शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पाली शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त पर रहने के निर्देश दिए है साथ ही सभी सीओ को स्थिति पर कंट्रोल रखने के लिए पाली शहर में ही ड्यूटी देने का कहा है. वहीं शहर के होटल में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस अधीक्षक ने होटल मालिक के नाम से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिस युवक की तबीयत खराब होने और सोशल मीडिया पर उसकी मौत की अफवाह फैलने के बाद पाली में तनाव की स्थिति हो गई थी. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि युवक की तबीयत पूरी तरह से स्वस्थ है और जोधपुर में उसका उपचार जारी है.