पाली. तौकते तूफान के चलते मुंबई में हुए जहाज हादसे में लापता हुए पाली के सालरिया गांव की 2 भाइयों में से दूसरे भाई अमराराम का शव भी मिल गया है. इस तूफान के बाद चले रेस्क्यू के चलते 4 दिन पहले ही अमराराम का शव निकाल दिया गया था और उसे मुंबई के परेल के जेजे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. शिनाख्त नहीं होने से यह शव 4 दिन से मोर्चरी में था.
सोमवार को मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. पैर का अंगूठा कटे होने व हाथ में पहली अंगुली से परिजनों ने अमराराम शव की शिनाख्त की. जिसके बाद शव को पाली के लिए रवाना किया गया. मंगलवार को अमराराम का शव भी सालरिया गांव आएगा.
पढ़ें- कोटा: लॉकडाउन में व्यापारियों पर दोहरी मार, दुकानें बंद रहने से हो रही हैं चोरियां
जानकारी है कि सालरिया गांव निवासी उदाराम मेघवाल के दो बेटे अमराराम व छोटा बेटा पप्पूराम मुंबई में ओएनजीसी में ठेकेदार कंपनी मैथ्यू एसोसिएट में काम करते थे. तूफान के बाद छोटे बेटे पप्पू राम का शव 22 मई को मिल गया था. जिसे गांव लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. बड़े बेटे अमराराम के शव की तलाश 6 दिनों से हो रही थी.
सोमवार को अमराराम का शव मिलने के बाद परिजनों पर एक बार फिर से दुख का पहाड़ टूट पड़ा. इन 6 दिनों में अमराराम के परिजन उसके सलामती की दुआएं मांग रहे थे. लेकिन उसके शव मिल जाने की सूचना के बाद उनकी उम्मीदें टूट गई. मंगलवार को अमराराम का शव पाली पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.