पाली. शहर में इन दिनों फुटपाथ पर रातों-रात अतिक्रमण करने का दौर चल रहा है. ऐसा ही मामला शहर के वार्ड नंबर 59 के सर्वोदय नगर क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर अतिक्रमणकारियों की ओर से रातों-रात एक अस्थाई स्टॉल को घर के सामने फुटपाथ पर रख दिया. सुबह जब लोग उठे तो इस अतिक्रमण के मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पार्षद को सूचना दी.
स्थानीय पार्षद भावना कंवर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और उसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों को सूचित किया. काफी देर इंतजार करने के बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके चलते स्थानीय पार्षद और उनके समर्थन में स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर परिषद अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्होंने अतिक्रमण हटाया.
स्थानीय पार्षद भावना कंवर ने बताया कि उनके वार्ड सहित पाली शहर के कई वार्डों में मुख्य मार्गों पर रातों-रात फुटपाथ पर अतिक्रमण करने के मामले सामने आ चुके हैं. अतिक्रमणकारियों की ओर से लोह के स्थाई स्टॉल बनाकर मुख्य मार्ग पर कहीं भी फुटपाथ पर स्थापित कर दिया जाते हैं. दूसरे दिन वहां पर दुकान भी संचालित हो जाती है. इस तरह के अतिक्रमण को लेकर कई बार पार्षदों ने जिला कलेक्टर और नगर परिषद के अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक किसी का भी ध्यान नहीं गया.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन का तृतीय चरण शुरू, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने लगाई कोरोना वैक्सीन
ऐसे में अतिक्रमणकारियों की ओर से प्रतिदिन किए जा रहे अतिक्रमण से आम जनता काफी परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अगर नगर परिषद की ओर से इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो इस तरह के धरने लगातार जारी रहेंगे.