पाली. जिला कलेक्टर अंश दीप ने गुरुवार सवेरे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कोरोना जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. यह कोरोना जागरूकता रथ पाली जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा के विभिन्न वार्डों में घूमकर आमजन को कोरोना के खतरों तथा उससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे.
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से इन दिनों चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आयु वर्ग श्रेणी के अनुसार कोरोना से बचाव के प्रति वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने आमजन से वैक्सीन के प्रति फैलाई जाने वाली किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह प्रमाणित है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन पर भरोसा किया जाना जरूरी है. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की और से कोविड़ 19 महामारी को लेकर लम्बे समय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में अब तक 86 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी Corona Vaccine
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया ने बताया कि पाली नगरीय सीमा के विभिन्न वाडों में घूमकर ये जागरूकता रथ आमजन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के साथ कोरोना के खतरों एवं बचाव के उपायों की जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता रथों के माध्यम से वैक्सीनेशन के बाद भी किए जाने वाले व्यवहार यथा सही तरीके से मास्क पहनकर घर से निकलने, हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोने, आपस में दो गज की दूरी रखने, लक्षण दिखने पर खुद को दुसरों से अलग रखने तथा चिकित्सक से परीक्षण व परामर्श लेने के प्रति जागरूक करेंगे.