पाली. जिले में गर्मी की दस्तक के साथ ही एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा नजर आ रहा है. देश के कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से देखते हुए पाली प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. शुक्रवार को पाली प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई.
जिसको उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, शहर सहित जिले भर के विभिन्न हिस्सों में रथ घूमते हुए लोगों को जागरूक करेगा. जिसमें कोरोना के लक्षण लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना और कोरोना की गाइडलाइन की पालना करने जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे.
उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने बताया कि पाली में अभी धार्मिक सीजन और विवाह का सीजन चल रहा है. इसके अलावा शहर में ज्यादातर प्रवासी प्रदेशों में बसे हुए हैं. जहां एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
पढ़ें: जिस दिन गुरुद्वारे और चर्च को चंदा दूंगा, उस दिन राम मंदिर को दूंगा- रॉबर्ट वाड्रा
इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस रथ को हरी झंडी दिखाई गई है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे
जयपुर हाईवे पर पाली शहर के समीप जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की कार में दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें विधायक बाल बाल बच गए. हालांकि, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे के किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया.