ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता कुंपावत ने सीएम गहलोत को अपने खून से लिखा पत्र, वजह जान लीजिए...

पाली में कांग्रेस के कद्दावर नेता ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को अपने रक्त से पत्र लिखा है. पत्र लिखने वाले नेता डॉ. यशपाल सिंह कुंपावत ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को सरकार के किसी बोर्ड या अन्य पदों का दर्जा देने की मांग की है.

Kumpawat write letter to CM Gehlot, Kumpawat write letter his blood, Yashpal Singh Kumpawat,  pali news, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह कुंपावत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, Former MP Badriram Jakhar, पाली न्यूज, खून से लिखा पत्र
खून से लिखा पत्र...
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:18 AM IST

पाली. प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों की उठापटक शुरू होने के साथ ही पाली में भी कई कद्दावर नेता अलग-अलग पदों की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कद्दावर नेताओं के समर्थकों ने भी अपने नेता को बेहतरीन राजनीतिक पद दिलाने की मांग कर रहे हैं.

खून से लिखा पत्र...

इसी क्रम में कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुंपावत ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए वे पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पाली लोकसभा के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को राजस्थान सरकार के किसी महत्वपूर्ण बोर्ड या आयोग में चैयरमैन या अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग की है.

Kumpawat write letter to CM Gehlot, Kumpawat write letter his blood, Yashpal Singh Kumpawat,  pali news, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह कुंपावत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, Former MP Badriram Jakhar, पाली न्यूज, खून से लिखा पत्र
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन मासूम: पाली में पुलिस ने 2 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

कुंपावत ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बताया कि पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पाली लोकसभा के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा आमजन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं.

Kumpawat write letter to CM Gehlot, Kumpawat write letter his blood, Yashpal Singh Kumpawat,  pali news, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह कुंपावत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, Former MP Badriram Jakhar, पाली न्यूज, खून से लिखा पत्र
नेता डॉ. यशपाल सिंह कुंपावत

ऐसे में उनके कार्यों को देखते हुए सीएम गहलोत से अनुरोध है कि बद्रीराम जाखड़ को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए.

पाली. प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों की उठापटक शुरू होने के साथ ही पाली में भी कई कद्दावर नेता अलग-अलग पदों की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कद्दावर नेताओं के समर्थकों ने भी अपने नेता को बेहतरीन राजनीतिक पद दिलाने की मांग कर रहे हैं.

खून से लिखा पत्र...

इसी क्रम में कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुंपावत ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए वे पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पाली लोकसभा के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को राजस्थान सरकार के किसी महत्वपूर्ण बोर्ड या आयोग में चैयरमैन या अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग की है.

Kumpawat write letter to CM Gehlot, Kumpawat write letter his blood, Yashpal Singh Kumpawat,  pali news, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह कुंपावत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, Former MP Badriram Jakhar, पाली न्यूज, खून से लिखा पत्र
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन मासूम: पाली में पुलिस ने 2 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

कुंपावत ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बताया कि पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पाली लोकसभा के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा आमजन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं.

Kumpawat write letter to CM Gehlot, Kumpawat write letter his blood, Yashpal Singh Kumpawat,  pali news, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह कुंपावत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, Former MP Badriram Jakhar, पाली न्यूज, खून से लिखा पत्र
नेता डॉ. यशपाल सिंह कुंपावत

ऐसे में उनके कार्यों को देखते हुए सीएम गहलोत से अनुरोध है कि बद्रीराम जाखड़ को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.