मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान गणेश चथुर्थी के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की गई. क्षेत्र में आगामी मोहर्रम और जेन समाज के धर्मस्थल आचार्य श्री भिक्षु समाधि सिरियारी मे वार्षिक मेले को लेकर और अन्य कई मुद्दे पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें:कोटा: एनीकट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण 8 गांवों का रास्ता बंद...
इस मौके पर थानाधिकारी गिरवर सिंह जिला परिषद सदस्य गणपतलाल सिरवी, राणावास सरपंच भवरी देवी, रडावास सरपंच रामचंद्र मेवाड़ा, पूर्व उप सरपंच अल्लाबक्स पठान, पुखाराम जाट ठाकुर वास, पुष्पेन्द्र सिंह राणावास, बाबूलाल जीनगर, गाजी सिंह, कालू सिंह, पुरण सिंह, घनश्याम सिंह मलसाववड़ी, हैंड कांस्टेबल मालाराम, गोरधनलाल देवासी, नरपत सिंह, कांस्टेबल राकेश चौहान, मुकेश कुमार, भीयाराम, बनवारीलाल, कैलाश चौधरी, नवीन कुमार, नगेन्द्र सिंह विश्नोई आदि उपस्थित रहेॉ.