पाली. बीजेपी की केंद्र में सरकार है और इसका श्रेय बीजेपी पीएम मोदी को देती है. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम के बदौलत बीजेपी ने जीत हासिल की थी लेकिन पाली के निकाय चुनाव में मोदी के चेहरे का जादू नहीं चल पाया और बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा. दरअसल सोजत नगर पालिका में पीएम मोदी की शक्ल से मिलते मदनलाल गहलोत ने चुनाव लड़ा था पर उनको हार का सामना करना पड़ा.
देश की राजनीति में मोदी मैजिक भी एक टर्म उभरकर सामने आया है लेकिन रविवार को आए पाली निकाय चुनाव के परिणाम में सोजत के वार्ड नंबर 36 से मतदाताओं ने मोदी नाम और चेहरे दोनों को नकार दिया. ऐसे में यहां से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है और इस वार्ड से कांग्रेस ने अपने जीत के झंडे गाड़ दिए हैं.
यह भी पढ़ें. पाली: मिनी ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, एक की मौत 1 गंभीर घायल
बता दें कि सोजत नगर पालिका के वार्ड नंबर 36 से भाजपा प्रत्याशी मदनलाल गहलोत उर्फ मोदी ने चुनाव लड़ा था. रविवार को आए परिणामों में मदनलाल गहलोत को 32 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. मदनलाल गहलोत पाली जिले में मोदी उपनाम से पहचाने जाते हैं. इनका हाव भाव और शक्ल हूबहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती है. इसी कारण से भाजपा की बैठक और रैलियों में यह हमेशा से आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. इस बार इन्होंने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही हाव-भाव अपनाए थे लेकिन इन सभी के बावजूद मदनलाल अपने ही वार्ड से जीत नहीं पाए.