पाली. सोजत के बगड़ी में आईओसी पाइप लाइन से सेंधमारी कर टैंकरों से तेल चोरी मामले में एसओजी और एटीएस ने कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी और पत्रकार सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. न्यायालय ने 6 लोगों को जेल भेजा जबकि 3 लोग को 4 दिन की रिमांड पर सौंपा है.
सोजत के बगड़ी में आईओसी पाइप लाइन से सेंधमारी कर टैंकरों से तेल चोरी मामले में एसओजी और एटीएस ने कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी, पत्रकार सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बगड़ी थानाधिकारी गोपाल विश्नोई, पत्रकार और मुख्य सरगना सुखदेव सिंह को 4 दिन की पीसी रिमांड सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार सोजत के बगड़ी में आईओसी पाइपलाइन से तेल चोरी की लगातार शिकायत आ रही थी.
पढ़ें- चूरू में बदमाशों ने किया गैंगवार, 1 बदमाश सहित 4 लोगों की मौत
एटीएस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पिछले 5 दिनों में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. आज 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 6 आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि बगड़ी थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई सरगना सुखदेव सिंह सहित पत्रकार को न्यायालय ने 4 दिन का पीसी रिमांड दिया है.
बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइप लाइन से गिरोह बगड़ी थानाधिकारी और पत्रकार से सांठगांठ कर वॉल लगाकर क्रूड ऑयल चोरी कर रहा था. एटीएस और एसओजी की जांच में पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी इस मामले में रडार पर हैं. जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना है.