पाली. जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के सिवास गांव में सोमवार को अपनी बेटी से मिलने जा रही एक महिला के साथ चेन लूट की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आया एक युवक महिला से पता पूछा और आसपास किसी को नहीं देख महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खिंवाड़ा पुलिस ने आसपास के सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाकर जांच कर रही है. वही महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. इधर, महिला के साथ लूट की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई.
खिंवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर जी का गुड़ा खिंवाड़ा निवासी पेपी देवी पत्नी कानाराम सीरवी सोमवार को अपनी बेटी से मिलने सिवास गांव आई हुई थी. गांव में उतरने के बाद वह बेटी के ससुराल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार एक युवक आया और उसने रास्ते का पता पूछा. रास्ता पूरी तरह से सुनसान होने के कारण युवक ने मौका देखते ही महिला के गले से सोने की चेन छीन ली.
पढ़ें- पाली में आईओसी पाइपलाइन से तेल की चोरी, एटीएस और एसओजी आरोपियों से कर रही है पूछताछ
इस छीना झपटी में महिला नीचे भी गिर गई. महिला चिल्लाती उससे पहले युवक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध युवक की तलाश शुरू कर दी है. इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर से कंठी लूट की वारदात होने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है.