मारवाड़ जंक्शन (पाली). देशभर में चल रहे लॉकडाउन की बजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है. जिस कारण लोग पैदल ही अपने गांवों की और चल पड़े हैं. ऐसे में सरकार से लेकर आमजन तक सब उनकी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के राणावास गांव के भामाशाहों ने मध्यप्रदेश जा रहे 120 मजदूरों को प्रशासन की निगरानी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर भोजन सामंग्री वितरण की.
ये 120 मजदूर उज्जैन से मजदूरी के सिलसिले में जैसलमेर के चांदन गांव में आए थे. लेकिन वहा पहुंचने के 6 दिन बाद ही पूरे देश में लॉकडाउन लगा गया. जैसे तैसे करके इन लोगों ने 21 दिन का लॉकडाउन तो निकाल लिया, लेकिन उसके बाद जैसे ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ी तो, ये मजदूर वहां से लिकल गए. 450 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद ये मजदूर 20 अप्रेल को जिले के मारवाड़ जंक्शन होते हुऐ राणावास गांव आ पहुंचे.
पढ़ेंः कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी
जौसे ही राणावास सरपंच दलपत सिंह चौहान और राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह गुड़ा रामसिंह को इन मजदूरों के आने की सूचना मिली तो, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को दी. जिसपर चौकी प्रभारी मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर भोजन सामग्री वितरण कराई.