पाली. जिला पुलिस में अब कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराना शुरू हो चुका है. दरअसल, बिलाड़ा के अधिवक्ता नारायण सिंह सीरवी की हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस अभियुक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पुलिस बेड़े में हड़कंप मचा हुआ है.
अब पुलिस प्रशासन की ओर से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने से लेकर अनुसंधान करने वाले सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं. वहीं, इन अभियुक्तों को लाए गए वाहनों और अन्य स्थान जहां इन्हें रोका गया था, उन सभी को संगठित करने की प्रक्रिया करवाने की कवायद हो चुकी है.
बता दें कि बिलाड़ा में गोल्डमैन के रूप में पहचान रखने वाले अधिवक्ता नारायण सिंह सीरवी के पहने हुए गहनों के लालच में शुक्रवार को उनकी हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए पाली पुलिस की ओर से बिलाड़ा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- पाली में 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 446
इस मामले का पर्दाफाश करने को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राहुल कोटोकी की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, जहां इन तीनों अभियुक्तों को लाया गया था. इन अभियुक्तों को यहां से बांगड़ अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया था, जहां उनके कोरोना सैंपल भी लिए गए थे. इन सबकी रिपोर्ट शनिवार की दोपहर तक आई, जिसमें एक अभियुक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बताया जा रहा है कि इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने से लेकर अनुसंधान करने वाले पुलिसकर्मियों को अब होम क्वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत सोजत सीओ, सोजत थाना अधिकारी, जैतारण थाना अधिकारी सहित 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अब होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.