पाली. जिले में कोरोना वायरस का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इससे मौतें भी हो रही है. इसी क्रम में बुधवार को शहर के नाड़ी मोहल्ला में एक वृद्ध की मौत हो गई. पाली शहर में कोरोना संक्रमण से यह पांचवी मौत है. इसके साथ ही शहर में बुधवार को 6 नए मामले भी सामने आए हैं, जिससे अब जिले का कुल आंकड़ा 215 तक पहुंच गया है.
वहीं, लगातार बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन प्रतिदिन लोगों को सावधान रहने के साथ-साथ घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने का आग्रह करता नजर आ रहा है. इस संक्रमण के बीच पाली में अब प्रशासन की ओर से बाजारों को खोल दिया गया है. इसके साथ ही जिले में 39 वार्डों को कर्फ्यू मुक्त करने का फैसला लेने के बाद आधे शहर में लोगों की चहल-पहल बढ़ चुकी है. इस चहल-पहल के साथ ही प्रशासन के सामने संक्रमण फैलने का भी सबसे बड़ा खतरा नजर आ रहा है.
बता दें कि बुधवार को आए 6 पॉजिटिव मरीजों में से सुमेरपुर ब्लाक से 4, रानी और देसूरी ब्लॉक से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. इसमें सुमेरपुर क्षेत्र से आने वाले मरीजों में 8 साल का एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, जिले में अभी भी 162 एक्टिव केस हैं.