पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों में पाली में कोरोना संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को फुलाद निवासी 80 वर्षीय महिला और पाली शहर के नाड़ी मोहल्ला निवासी 54 साल की एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है नाड़ी मोहल्ला निवासी महिला काफी दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वहीं फुलाद निवासी मृतक महिला अपने बेटों के संपर्क में आई थी, जो हाल ही में मुंबई से लौटे थे. उसकी तबीयत खराब होने के बाद महिला की मौत हो गई और मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पाली में बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामले में सांसद ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- राजस्थान सरकार का काम अपराधियों को संरक्षण देना
वहीं पाली में हुई 3 मौतों के बाद इन तीनों का कोविड-19 के नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया है. बता दें कि पाली में अब कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा 12 हो चुका है. वहीं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पाली में 1082 तक पहुंच चुका है. पाली में हुई इन सभी मौतों की बात करें तो पिछले 48 दिनों में पाली में 12 मौत संक्रमण से हो हुई है, इनमें से 7 मौत पाली शहर निवासियों की हुई है.