पाली. जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर रात को पाली में आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं पाली का एक युवक जो जोधपुर में रहता था, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पाली में अब आंकड़ा 28 हो चुका है. वहीं लगातार बढ़ रहे इस संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है.
सोमवार देर रात को जारी हुई इस रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव मरीज पाली के एक गुड़ा बिंजा का सामने आया है. इन तीनों ही पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही उनके गांवों और शहरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इधर पाली में सबसे पहले पॉजिटिव आई महिला की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है, ऐसे में प्रशासन ने उस महिला के संपर्क में आए लोगों को भी अभी क्वॉरेंटइन में ही रख रखा है.
पढ़ेंः CM गहलोत ने ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर आकलन के दिए निर्देश...
बता दें कि पाली में जिस प्रकार से लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इसके चलते ही पाली में अब बफर जोन की सीमा और अधिक बढ़ा दी गई है. जिले में अब तक 9 वार्ड में कर्फ्यू लगाया रखा है. वहीं 22 वार्डों में बफर जोन घोषित कर रखा था, लेकिन अब बफर जोन बढ़ाते हुए 10 और क्षेत्रों को बफर जोन में शामिल कर दिया गया है.
क्वॉरेंटइन सेंटर से भागे पाली आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन की चिंता बढ़ी-
पाली प्रशासन की चिंता सबसे ज्यादा पांच मौका पुलिया क्षेत्र में पॉजिटिव आए मरीज को लेकर है. बताया जा रहा है कि यह 28 वर्षीय युवक जोधपुर में रैंडम सैंपलिंग के दौरान क्वॉरेंटइन किया गया था. लेकिन 6 दिन पहले यह युवक जोधपुर के क्वॉरेंटइन सेंटर से भागकर पाली अपने घर आ गया था. उस समय से यह अपने साथियों के साथ शहर में आराम से घूम रहा था और अपने परिवार के लोगों से भी मिल रहा था.
पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी, दो और नर्सेस हुईं संक्रमित
वहीं सोमवार दोपहर को इसकी रिपोर्ट जोधपुर में पॉजिटिव आने के बाद में जोधपुर प्रशासन की सूचना पर पाली पुलिस ने पांच क्षेत्र को सीज किया है और इसके साथ परिवार में रहने वाले 18 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उन सभी के जांच सैंपल लिए गए हैं. वहीं अब प्रशासन के सामने कड़ी चुनौती है पिछले 5 दिनों में इस युवक के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कैसे होगी.