पाली. पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में आने वाले हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मंगलवार देर रात को 12वीं में पढ़ने वाला एक छात्र सूर्यनगरी ट्रेन के आगे कूद गया. घटना में छात्र के परखच्चे उड़ गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रवासियों की मदद से छात्र के शरीर के के टुकड़ों को इकट्ठा कर मोर्चरी भिजवाया गया.
पढ़ें: राम मंदिर के लिए धन संग्रह कर घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, नाबालिग हमलावर हिरासत में
बताया जा रहा है कि छात्र के माता-पिता शहर से बाहर गए हुए थे. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने मोबाइल से दोस्तों के साथ सोशल मीडिया चैटिंग भी की और अपनी मां को फोन करने की भी कोशिश की. औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी कयूर उर्फ विक्की पुत्र ध्रुव वशिष्ट शर्मा मंगलवार शाम को हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक के निकट सूर्यनगरी ट्रेन के आगे कूद गया. हादसे में उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए.
पुलिस ने बताया कि मृतक के माता-पिता दोनों ही शहर से बाहर गए हुए थे. तभी उसके आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था और कुछ ही समय बाद उसके बोर्ड की परीक्षाएं भी थी. आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्तों से सोशल मीडिया चैटिंग भी की, लेकिन उसमें कहीं भी उसने आत्महत्या का जिक्र नहीं किया.