ETV Bharat / state

पाली में पुलिस की कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे 11 डंपर जब्त

पाली के जैतारण में सेंदड़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर नाकाबंदी कर बजरी से लदे 11 डंपर जब्त किए है. पुलिस ने सारे डंपरों को थाने में रखवाया है. वहीं ओवरलोड डंपरों का दोबारा वजन भी करवाया है.

पाली में आवैध बजरी,  पाली न्यूज,  etvbharat news,  rajasthan news,  जैतारण में बजरी खनन,  सेंदड़ा थाना पुलिस,  pali hindi news,  pali news
11 डंपर जब्त
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 2:45 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर नाकाबंदी कर बजरी से लदे 11 डंपर जब्त कर कार्रवाई किए है. जिसके बाद सभी डंपरों को सेंदड़ा पुलिस थाने में रखवाया गया है. वहीं डंपर चालक के पास गाड़ी से जुड़े जरूरी कागजात भी मौजूद नहीं थे.

सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि सीओ जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर कालाबड़ चौराहे पर नाकाबंदी कर बजरी डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसके बाद ओवरलोड डंपरों की सूचना अलग से खनिज विभाग ब्यावर को दी गई.

पढ़ेंः बजरी माफिया का आतंक, एसडीएम के ड्राइवर के बाद एक किशोर को भी ट्रैक्टर से कुचलकर मारा

बजरी से भरे डंपर बेधड़क बिना किसी रोकटोक और डर के हाईवे से गुजर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने डंपर जब्त कर सभी डंपरों को पुलिस थाना सेंदड़ा परिसर में रखवाया है. वहीं पुलिस ने ओवरलोड डंपरों का पुनः वजन भी करवाया है.

स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

भीलवाड़ा के जहाजपुर उपखंड अधिकारी के चालक की बजरी माफियाओं द्वारा कुचलकर हत्या के बाद जिला प्रशासन ने बजरी पर लगाम लगाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. इसके बाद शनिवार शाम और रात को जिले से गुजरने वाली नदियों में छापामार कार्रवाई की गई, जहां हजारों टन बजरी के स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए 6 एफआईआर भी दर्ज की गई है.

पढ़ेंः बजरी माफिया पर स्पेशल टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 6 पर FIR...हजारों टन बजरी जब्त

कोटडी में 8 ट्रैक्टर, 2 ट्रेलर, 5 डंपर जब्त किए गए हैं. वहीं जहाजपुर में 7 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. वही माण्डलगढ़ क्षेत्र के जीवा का खेड़ा में 22000 टन बजरी का अवैध स्टॉक बरामद किया गया है, जिसे जेसीबी द्वारा फिर से नदी में डलवाया जा रहा है और समतल किया जा रहा है. अभियान के तहत पारोली में 4000 टन और कोटडी में 500 टन गारनेट सेंड का जखीरा भी बरामद किया गया. भोजपुरा एवं शाहपुरा में 5 सेपरेटर जब्त किए गए हैं.

जैतारण (पाली). जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर नाकाबंदी कर बजरी से लदे 11 डंपर जब्त कर कार्रवाई किए है. जिसके बाद सभी डंपरों को सेंदड़ा पुलिस थाने में रखवाया गया है. वहीं डंपर चालक के पास गाड़ी से जुड़े जरूरी कागजात भी मौजूद नहीं थे.

सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि सीओ जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर कालाबड़ चौराहे पर नाकाबंदी कर बजरी डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसके बाद ओवरलोड डंपरों की सूचना अलग से खनिज विभाग ब्यावर को दी गई.

पढ़ेंः बजरी माफिया का आतंक, एसडीएम के ड्राइवर के बाद एक किशोर को भी ट्रैक्टर से कुचलकर मारा

बजरी से भरे डंपर बेधड़क बिना किसी रोकटोक और डर के हाईवे से गुजर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने डंपर जब्त कर सभी डंपरों को पुलिस थाना सेंदड़ा परिसर में रखवाया है. वहीं पुलिस ने ओवरलोड डंपरों का पुनः वजन भी करवाया है.

स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

भीलवाड़ा के जहाजपुर उपखंड अधिकारी के चालक की बजरी माफियाओं द्वारा कुचलकर हत्या के बाद जिला प्रशासन ने बजरी पर लगाम लगाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. इसके बाद शनिवार शाम और रात को जिले से गुजरने वाली नदियों में छापामार कार्रवाई की गई, जहां हजारों टन बजरी के स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए 6 एफआईआर भी दर्ज की गई है.

पढ़ेंः बजरी माफिया पर स्पेशल टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 6 पर FIR...हजारों टन बजरी जब्त

कोटडी में 8 ट्रैक्टर, 2 ट्रेलर, 5 डंपर जब्त किए गए हैं. वहीं जहाजपुर में 7 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. वही माण्डलगढ़ क्षेत्र के जीवा का खेड़ा में 22000 टन बजरी का अवैध स्टॉक बरामद किया गया है, जिसे जेसीबी द्वारा फिर से नदी में डलवाया जा रहा है और समतल किया जा रहा है. अभियान के तहत पारोली में 4000 टन और कोटडी में 500 टन गारनेट सेंड का जखीरा भी बरामद किया गया. भोजपुरा एवं शाहपुरा में 5 सेपरेटर जब्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.