पाली. पाली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी पाली में बढ़ने लगा है. रविवार को जोधपुर से आई रिपोर्ट में पाली में 11 और नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इन 11 में से 10 मरीज पाली के नाड़ी मोहल्ला क्षेत्र के हैं. जिन्हें नाड़ी मोहल्ला में पॉजिटिव आई महिला के संपर्क में आने के बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था.
बता दें कि एक महिला सोजत क्षेत्र के हरियामाली गांव की रहने वाली है. यह महिला 11 अप्रैल को जोधपुर से अपने गांव लौटी थी. उसके बाद रैंडम सैंपलिंग में इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब हरियामाली को भी सील कर दिया गया है. लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है.
वहीं इन सभी चिंताओं के बीच कई बंदिशों के साथ सोमवार को पाली में छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब प्रशासन की नजर यहां पाली में होने वाली सभी गतिविधियों पर रहेगी ताकि संक्रमण के हालात पाली में पैदा ना हो पाए.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत
बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक पाली में 24 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. शहर में पहला मामला पश्चिमी बंगाल की एक महिला पॉजिटिव आने के बाद शुरू हुआ था. इस महिला के संपर्क में आए 9 लोग पहले पॉजिटिव आ चुके हैं.
वहीं रविवार को आई रिपोर्ट में पाली के इस क्षेत्र के 10 लोग और पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंताएं काफी बढ़ चुकी है. वहीं अब इन सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को प्रशासन की ओर से लगातार क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इन सभी के जांच सैंपल सोमवार को जोधपुर, उदयपुर और पाली के मेडिकल कॉलेज में भिजवाए जाएंगे. प्रशासन की निगाहें अब इन की रिपोर्ट पर रहने वाली है.