ETV Bharat / state

नागौर में लगातार दूसरे दिन बारिश, जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में बरसे बादल - ओलावृष्टि से ग्रामीणों को नुकसान

नागौर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन मौसम का रुख बदला-बदला दिखा. जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे और उमस बढ़ गई. हालांकि, शाम को मौसम सुहावना हो गया.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  nagaur weather news,  नागौर में बारिश,  नागौर में मौसम बदला,  नागौर में ओलावृष्टि
गांवों में बरसे बादल
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:45 PM IST

नागौर. जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले एक सप्ताह से जिले में कहीं ना कहीं बारिश हो रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, बुधवार सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में बादल छाए रहे. दोपहर बाद जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई.

नागौर में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश

करीब एक सप्ताह से जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी बारिश, कभी ओले और कभी तूफानी हवा के साथ बारिश हो रही है. पिछले दिनों जायल इलाके के गांवों में तूफानी हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीणों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं मवेशी भी घायल हुए थे.

पढ़ेंः नहीं रहा जयपुर का लाडला, पड़ोसियों ने बताई इरफान से जुड़ी कुछ खास बातें

बता दें कि मौसम के लगातार बदलते मिजाज, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के इस दौर से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि खेतों में खड़ी या काटकर रखी फसल को इस बेमौसम बारिश से ज्यादा नुकसान हो रहा है.

आमतौर पर इस समय तक किसान फसल काटकर अनाज निकाल लेते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मजदूर और अन्य संसाधन नहीं मिल पाए थे. ऐसे में खेतों में खड़ी फसल की कटाई में देरी हुई और अब बेमौसम बारिश से खड़ी फसल या खेतों में काटकर रखी फसल को नुकसान का अंदेशा सता रहा है.

नागौर. जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले एक सप्ताह से जिले में कहीं ना कहीं बारिश हो रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, बुधवार सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में बादल छाए रहे. दोपहर बाद जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई.

नागौर में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश

करीब एक सप्ताह से जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी बारिश, कभी ओले और कभी तूफानी हवा के साथ बारिश हो रही है. पिछले दिनों जायल इलाके के गांवों में तूफानी हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से ग्रामीणों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं मवेशी भी घायल हुए थे.

पढ़ेंः नहीं रहा जयपुर का लाडला, पड़ोसियों ने बताई इरफान से जुड़ी कुछ खास बातें

बता दें कि मौसम के लगातार बदलते मिजाज, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के इस दौर से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि खेतों में खड़ी या काटकर रखी फसल को इस बेमौसम बारिश से ज्यादा नुकसान हो रहा है.

आमतौर पर इस समय तक किसान फसल काटकर अनाज निकाल लेते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मजदूर और अन्य संसाधन नहीं मिल पाए थे. ऐसे में खेतों में खड़ी फसल की कटाई में देरी हुई और अब बेमौसम बारिश से खड़ी फसल या खेतों में काटकर रखी फसल को नुकसान का अंदेशा सता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.