ETV Bharat / state

नागौर: 76 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, पुलिस लगातार कर रही है मॉनिटरिंग

नागौर की डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति की 76 ग्राम पंचायतों में शनिवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं. साथ ही यहां पर अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं.

nagore news, rajasthan news
डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति में मतदान जारी
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:39 PM IST

नागौर. जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति की 76 ग्राम पंचायतों में शनिवार को शांतिपुर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं. साथ ही यहां पर 11 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और 25 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं.

डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति में मतदान जारी

वोटिंग के दौरान कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने सवेदनशील और अतिसवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया. इस मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर आकर अपना वोट डाल रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं कराई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः नागौर: गुमशुदा विवाहिता का पानी के टांके में मिला शव, मामला दर्ज

बता दें कि, डीडवाना पचांयत समिति के अधीन 35 ग्राम पंचायतों और मेड़ता पंचायत समिति की 41 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है. एसपी श्वेता धनखड़ ने भी मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

नागौर. जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति की 76 ग्राम पंचायतों में शनिवार को शांतिपुर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं. साथ ही यहां पर 11 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और 25 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं.

डीडवाना और मेड़ता पंचायत समिति में मतदान जारी

वोटिंग के दौरान कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने सवेदनशील और अतिसवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया. इस मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर आकर अपना वोट डाल रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं कराई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः नागौर: गुमशुदा विवाहिता का पानी के टांके में मिला शव, मामला दर्ज

बता दें कि, डीडवाना पचांयत समिति के अधीन 35 ग्राम पंचायतों और मेड़ता पंचायत समिति की 41 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है. एसपी श्वेता धनखड़ ने भी मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.