नागौर. जिले के डेगाना थाने में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो बनाने और धमकाने के मामले में ढाई महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं. उनका यह भी आरोप है कि आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस लेने से मना करने पर उन्होंने पिछले दिनों उनके घर पर पत्थर भी फेंके.
पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही 4 युवकों ने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. उन्होंने धमकी भी दी कि यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. इस व्यक्ति का कहना है कि उसे किसी तरह जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने 21 मार्च को डेगाना थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 (बी) और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें- उच्च शिक्षा की हर प्रक्रिया ऑनलाइन करना अत्यंत आवश्यक: राज्यपाल कलराज मिश्र
वहीं अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वह उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही यह भी कहना है कि आरोपियों और उनके साथियों ने पिछले दिनों उसके घर पर पत्थर भी फेंके और मुकदमा वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की भी धमकी दी.
पढ़ें- धौलपुर: पुलिस ने इनामी डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए चंबल के बीहड़ों में चलाया सर्च ऑपरेशन
सोमवार को पीड़िता, उसकी मां और पिता ने एसपी डॉ. विकास पाठक से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़िता के पिता का कहना है कि एसपी ने डेगाना वृत्ताधिकारी से बात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.