मकराना (नागौर). मकराना के लगनशाह हॉस्पिटल से कोरोना संग्दिध संक्रमित महिला मरीज को इलाज के राजकीय चिकित्सालय मकराना लाया गया था. इस दौरान राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर रजत शर्मा ने महिला मरीज को उपचार देना शुरू किया.
इस दौरान डॉक्टर ने एक इंजेक्शन मरीज को लगाया. जिसके बाद मरीज की मौत हो गई. जिस पर मरीज के गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. चिकित्सक के साथ मारपीट की गई. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं चिकित्सक के साथ मारपीट को लेकर राजकीय चिकित्सालय के कार्मिक अस्पताल परिसर से बाहर निकल गए.
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाधिकारी रोशनलाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा चिकित्सक व गुस्साए मरीज के परिजनों से समझाइश की. वहीं राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस व प्रशासन द्वारा चिकित्सक रजत शर्मा के साथ मारपीट करने के आरोपियों पर कल तक कार्यवाही नहीं की जाती है तो अस्पताल के कार्मिकों द्वारा केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.
वहीं मृतक महिला दौलत पत्नी गुलाम नबी भाटी निवासी पलाड़ा रोड गली नंबर 6 मकराना की बहन अजरा ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने इलाज ने लापरवाही बरती है. जिससे उसकी बहन की मौत हो गई और चिकित्सक को उनके परिजनों द्वारा सही इलाज करने की बात कहने पर चिकित्सक उनके परिजनों के साथ हाथापाई करने लग गया. वहीं थानाधिकारी रोशन लाल ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मृतक महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.