मकराना (नागौर). जिले के मकराना शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. यहां एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे आम नागरिक में दहशत का माहौल बना हुआ है. ये चोर धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चुक रहे हैं. जब इन चोरों को धार्मिक स्थानों पर कुछ सफलता हासिल नहीं हुई तो मार्बल मण्डी क्षेत्र के किराने की दुकान को निशाना बनाने लगे हैं.
इसके अलावा कई मार्बल प्रतिष्ठानों पर भी ये चोर मार्बल की चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. इन चोरियों के बाद भी इन चोरों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर इनके हौसले और भी बुलन्द हो गए. जिसके चलते अब्दुल सराय क्षेत्र में इन अज्ञात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में रखे नगदी ही उड़ा ले गए. जानकारी के अनुसार शहर के अब्दुल सराय क्षेत्र में किरण किराना स्टोर की दुकान के गल्ले से इन चोरों ने 14 हजार 100 रुपए की चोरी कर ली.
पढ़ें- नागौर : निर्वाचन विभाग अब शेष ग्राम पंचायतों की लॉटरी के कार्य में जुटा
दुकान मालिक मोहन मून्दड़ ने बताया कि रविवार की सुबह फोन आया की दुकान के ताले टूटे हुए पड़े हैं, जब दुकान की तलाशी ली गई तो गल्ले में रखे 14 हजार 100 रुपए गायब थे. इसके अलावा दुकान में से और कुछ भी गायब नहीं था. वहीं इस घटना के बाद दुकानदार की ओर से मकराना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद मकराना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मकराना में गणतंत्र दिवस का आयोजन
मकराना सहित आस पास के क्षेत्रों में रविवार को गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगर परिषद और राजकीय विद्यालय मकराना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें मकराना की सरकारी एवं गैर सरकारी 62 प्रतिभाओं समेत 4 शहीदों की विरांगनाओं और परिजनों को सम्मानित किया गया.
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी रहे. इसके साथ ही इस समारोह की अध्यक्षता मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने की. साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन और डिप्टी एस पी सुरेश कुमार मौजूद रहे.