नागौर. कुचामन के हीरानी के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर से टकरा (Uncontrolled car collided with transformer) गई. इससें कार में आग लग गई. हादसे में सवार युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार चार युवक एक कार में सवार थे और आसनपुरा से हीरानी जा रहे थे. हीरानी के नजदीक इनकी कार एकदम से अनियंत्रित होकर एक ट्रांसफार्मर से टकरा गई जिसकी वजह से कार में आग लग गई. हादसा होते ही कार में सवार तीन युवक तो कार से निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन चौथा युवक जो संभवत ड्राइवर के पास वाली सीट पर ही बैठा था वो कार से बाहर नहीं निकल पाया और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई. उसमें सवार आसनपुरा निवासी युवक सुरेश भी जिंदा जल गया. आस पास खड़े लोग कुछ कर पाते उससे से पहले ही सब कुछ खाक हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़े:अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, होली मनाने जा रही मां सहित दो बेटों की मौत...तीन घायल
हादसे में बचे तीन युवक सदमे में: स्थानीय लोगों की सूचना पर कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक का शव स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे में बचे तीनों युवक अभी सदमे में बताए जा रहे हैं. मृतक के साथ कार में सवार बाकी तीनों युवक मामूली रूप से घायल बताए जा रहे. हादसे की मूल वजह क्या रही यह अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा.