नागौर. जिला मुख्यालय पर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में एक चोर ने दिनदहाड़े कार्मिक के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया. घर में मौजूद महिला के जगने पर चोर ने महिला के गर्दन पर चाकू लगा दिया और रुपये मांगे. इस मामले में कॉलोनी की महिलाओं ने जिला कलेक्टर से अज्ञात युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात कार्मिक बनवारी लाल ड्यूटी पर था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी. चोर दिन में पीछे के दरवाजे से घर में घुस गया और चोरी करने लगा. इसी बीच कार्मिक की पत्नी माया जाग गई. जिसके बाद नकाबपोश चोर ने माया के गर्दन पर चाकू लगाकर धमकाया और मौके से फरार हो गया. वहीं, आसपास के ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले कार्मिकों को वारदात की सूचना मिली. जिसके बाद वो कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी से सुरक्षा की मांग की.
यह भी पढ़ें. एसपी श्वेता धनकड़ पहुंची डीडवाना, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बाल किशोर गृह में तैनात अधिकारी के घर मे चोरी हुई थी. इस मामले में अभी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ऑफिसर कॉलोनी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसडीएम, पुलिस, एलडीसी, न्यायिक कर्मचारी के निवास बने हुए हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर कोई भी गार्ड तैनात नहीं है. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया. वहीं, CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.