नागौर. जिले के नावां थाना में कार्यरत कांस्टेबल पर लगे एक आरोप से पुलिस की साख पर ही बट्टा लग गया है. कांस्टेबल पर आरोप लगाया कि उसने अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामले दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी श्वेता धनकड़ ने मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपी कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है.
वहीं जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने के बाहर दिन भर बवाल मचा रहा. बीती रात शहर के कुम्हारी दरवाजा रोड पर अबरार नाम के युवक का संदिग्धावस्था में मिले शव के मामले में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और थाने के सामने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने आरएसी का अतिरिक्त जाप्ता कोतवाली थाने के बाहर तैनात किया. मामले में एक युवक को आरोपी बताते हुए अबरार की मौत को हत्या बताया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. कोतवाली थाना पुलिस ने मामले से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी जगदीश को हिरासत मे लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. तभी परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए. पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें: जयपुर ऑपरेशन 'आग' के तहत देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 4 वारदातों का खुलासा
इन दो बड़ी घटनाओं के साथ जिले के कुचेरा थाना के देशवाल के पास जयपुर से किराए पर लाई गई एक बोलेरो लूट ली गई. चालक को पिस्तौल दिखाकर वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बोलेरो लेकर फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने पर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ मुंडवा, सीओ सहित कुचेरा थाना अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.