ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, डीडवाना में एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में - गोगामेड़ी हत्याकांड मामला

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने डीडवाना में एक युवक को हिरासत में लिया है. जयपुर पुलिस के इनपुट पर युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ कर रही है. पुलिस को युवक पर गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपियों का सहयोग करने का है अंदेशा है.

sukhdev-singh-gogamedi-murder-case
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 3:28 PM IST

डीडवाना. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने डीडवाना से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. युवक पर शूटरों की मदद करने का संदेह जताया जा रहा है. पुलिस ने युवक को रात्रि में हिरासत में लिया जिसके बाद उससे पूछताछ चल रही है. हलांकि इस युवक की श्यामनगर शूटआउट में क्या भूमिका है, अभी स्पष्ट नहीं हैं. शूटरों ने हत्याकांड से पहले युवक का इस्तेमाल किया या फिर हत्याकांड के बाद इसे लेकर भी पुलिस अभी कुछ बताने से बच रही है.

डीडवाना थाने में युवक से पूछताछ चल रही है. अर्जुन के भाई ने बताया कि पुलिस गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच का बोलकर ही उसके भाई को लेकर गई है. डीडवाना पुलिस और जयपुर पुलिस दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. हिरासत में लिए गए युवक की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. बता दें कि मंगलवार को दिनदिहाड़े सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. इस शूटआउट से पूरे प्रदेश में सनसनी फैली हुई है. गोगामेड़ी हत्याकांड में मकराना के जूसरी गांव के निवासी रोहित राठौड़ की शूटर के रूप में भूमिका सामने और अब डीडवाना के एक और युवक की भूमिका सामने आने से नागौर और डीडवाना जिले में भी सनसनी फैल गई है.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

अर्जुन से पुलिस कर रही है पूछताछ: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में डीडवाना पुलिस ने एक संदिग्ध को डिटेन किया है. डिटेन संदिग्ध की एसपी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि हत्याकांड में संदिग्ध युवक के मोबाइल से हत्यारों ने बातचीत की थी. जानकारी के अनुसार भाटी बास निवासी अर्जुन भाटी उम्र 22 जयपुर में पढ़ाई कर रहा है. अर्जुन मंगलवार को मरुधर ट्रेन से मंगलवार रात 8 बजे कुचामन पहुंचा. पुलिस ने अर्जुन को इस हत्याकांड में संदिग्ध मानकर बुधवार देर शाम उसे घर जाकर पूछताछ के लिए एएसपी कार्यालय लाया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अर्जुन जब ट्रेन में सफर कर रहा था तो उसका मोबाइल फोन बात करने के लिए यूज किया गया था और मोबाइल कॉल ट्रेस के आधार पर अर्जुन को पूछताछ के लिए लाया गया. इस बात की पुष्टि युवक के भाई ने की है.

डीडवाना. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने डीडवाना से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. युवक पर शूटरों की मदद करने का संदेह जताया जा रहा है. पुलिस ने युवक को रात्रि में हिरासत में लिया जिसके बाद उससे पूछताछ चल रही है. हलांकि इस युवक की श्यामनगर शूटआउट में क्या भूमिका है, अभी स्पष्ट नहीं हैं. शूटरों ने हत्याकांड से पहले युवक का इस्तेमाल किया या फिर हत्याकांड के बाद इसे लेकर भी पुलिस अभी कुछ बताने से बच रही है.

डीडवाना थाने में युवक से पूछताछ चल रही है. अर्जुन के भाई ने बताया कि पुलिस गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच का बोलकर ही उसके भाई को लेकर गई है. डीडवाना पुलिस और जयपुर पुलिस दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. हिरासत में लिए गए युवक की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. बता दें कि मंगलवार को दिनदिहाड़े सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. इस शूटआउट से पूरे प्रदेश में सनसनी फैली हुई है. गोगामेड़ी हत्याकांड में मकराना के जूसरी गांव के निवासी रोहित राठौड़ की शूटर के रूप में भूमिका सामने और अब डीडवाना के एक और युवक की भूमिका सामने आने से नागौर और डीडवाना जिले में भी सनसनी फैल गई है.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

अर्जुन से पुलिस कर रही है पूछताछ: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में डीडवाना पुलिस ने एक संदिग्ध को डिटेन किया है. डिटेन संदिग्ध की एसपी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि हत्याकांड में संदिग्ध युवक के मोबाइल से हत्यारों ने बातचीत की थी. जानकारी के अनुसार भाटी बास निवासी अर्जुन भाटी उम्र 22 जयपुर में पढ़ाई कर रहा है. अर्जुन मंगलवार को मरुधर ट्रेन से मंगलवार रात 8 बजे कुचामन पहुंचा. पुलिस ने अर्जुन को इस हत्याकांड में संदिग्ध मानकर बुधवार देर शाम उसे घर जाकर पूछताछ के लिए एएसपी कार्यालय लाया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अर्जुन जब ट्रेन में सफर कर रहा था तो उसका मोबाइल फोन बात करने के लिए यूज किया गया था और मोबाइल कॉल ट्रेस के आधार पर अर्जुन को पूछताछ के लिए लाया गया. इस बात की पुष्टि युवक के भाई ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.