ETV Bharat / state

शीतल पेय और आईसक्रीम खाने के बाद 24 घंटे में तीन बच्चों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका - 24 घंटों में 3 बच्चों की मौत का मामला

नागौर के मेड़ता रोड क्षेत्र में 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई गई है कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है.

speculation of Food poisoning as death of 3 kids died in Nagaur
शीतल पेय और आईसक्रीम खाने के बाद 24 घंटे में तीन बच्चों की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका
author img

By

Published : May 15, 2023, 6:09 PM IST

Updated : May 15, 2023, 8:16 PM IST

3 बच्चों की मौत का मामला, फूड पॉइजनिंग की आशंका

नागौर. जिले के मेड़ता रोड में पिछले 24 घंटों में 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई गई है कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है. हालांकि इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है.

मृतक बच्ची सरिता व रूपाराम के दादा अमराराम का कहना है कि कल बच्चों ने शीतल पेय और आईसक्रीम खाई थी. इसके बाद बच्चों को उल्टी होने लगी. इस पर बच्चों को चिकित्सालय लेकर गए. यहां से बच्चों को मेड़ता और इसके बाद जोधपुर रेफर किया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान 8 साल के रूपाराम की मौत हो गई. इसके बाद मृतक बच्चे का परिनजों ने अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार कर घर पहुंचते ही 12 साल की पोती सरिता की भी मौत हो गई. इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोस में रहने वाले श्याम लाल की साढ़े तीन साल की बेटी लक्ष्मी की मौत हो गई. सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है.

पढ़ेंः जैसलमेर में फूड पॉइजनिंग का विस्फोट, 200 लोग अस्पताल में भर्ती, हेल्थ डिपार्टमेंट ने शुरू की कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में एक शादी में खाना खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि वे अपने घरों में ही इलाज लेते रहे. जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो वे अस्पताल इलाज कराने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में 40 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर पहुंचे. इन लोगों के इलाज के लिए अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक लगाए गए. झुंझुनू में ही कुछ दिन पहले फूड पॉइजनिंग के चलते दो सगी बहनों की मौत हो गई थी.

3 बच्चों की मौत का मामला, फूड पॉइजनिंग की आशंका

नागौर. जिले के मेड़ता रोड में पिछले 24 घंटों में 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई गई है कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है. हालांकि इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है.

मृतक बच्ची सरिता व रूपाराम के दादा अमराराम का कहना है कि कल बच्चों ने शीतल पेय और आईसक्रीम खाई थी. इसके बाद बच्चों को उल्टी होने लगी. इस पर बच्चों को चिकित्सालय लेकर गए. यहां से बच्चों को मेड़ता और इसके बाद जोधपुर रेफर किया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान 8 साल के रूपाराम की मौत हो गई. इसके बाद मृतक बच्चे का परिनजों ने अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार कर घर पहुंचते ही 12 साल की पोती सरिता की भी मौत हो गई. इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोस में रहने वाले श्याम लाल की साढ़े तीन साल की बेटी लक्ष्मी की मौत हो गई. सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है.

पढ़ेंः जैसलमेर में फूड पॉइजनिंग का विस्फोट, 200 लोग अस्पताल में भर्ती, हेल्थ डिपार्टमेंट ने शुरू की कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में एक शादी में खाना खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि वे अपने घरों में ही इलाज लेते रहे. जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो वे अस्पताल इलाज कराने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में 40 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर पहुंचे. इन लोगों के इलाज के लिए अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक लगाए गए. झुंझुनू में ही कुछ दिन पहले फूड पॉइजनिंग के चलते दो सगी बहनों की मौत हो गई थी.

Last Updated : May 15, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.