नागौर. लोकसभा चुनावों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से नाकाबंदी और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कईं बार ये अभियान पुलिस टीम पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले में सामना आया है जब एफएसटी से कुछ युवकों ने अभद्रता की. यहीं नहीं युवकों ने बदसलूकी के बाद पुलिस से चाबी छीनकर फरार हो गए.
हनुमान बेनीवाल के समर्थक बताए जा रहे हैं युवक
दरअसल, एफएसटी ने गाड़ियों की जांच के दौरान एक गाड़ी को रुकवाया तो उसमें मौजूद युवकों ने टीम के साथ अभद्रता की. टीम ने आला अधिकारियों को सूचना दी, तब तक मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. युवकों की पुलिस और अधिकारियों से नोक-झोंक भी हुई. हंगामा करने वाले युवक हनुमान बेनीवाल के समर्थक बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त किया है, जबकि एफएसटी के साथ बदसलूकी करने वाले युवक भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस से चाबी छीनकर भाग गए.
उनकी गाड़ी की पुलिस तलाश कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी गगनदीप सिंगला भी मौके पर पहुंचे. इस बीच सोशल मीडिया पर नकदी पकड़े जाने की सूचना भी वायरल हुई, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इससे इनकार किया है.
मौके पर जुट गए थे बेनीवाल के समर्थक
एफएसटी प्रभारी सुग्रीव मीणा ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ चिमरानी फांटे पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे, तभी एक बोलेरो को रुकवाने पर उसमें सवार युवकों ने उनके साथ अभद्रता की. उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. एसडीएम दीपांशु सांगवान और सीओ सुभाषचंद्र मौके पर पहुंचे. इस बीच बेनीवाल के समर्थक भी काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे.
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक मिले एसडीएम से
इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थक एसडीएम दीपांशु सांगवान से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. इधर, गाड़ी में कैश मिलने की घटना से प्रशासनिक अधिकारियों ने इनकार किया है.