ETV Bharat / state

Parbatsar Kisan Sammelan : मारवाड़ में पायलट का शक्ति प्रदर्शन, पेपर लीक प्रकरण पर बोले- दलालों की जगह सरगना पर हो कार्रवाई - Pilot attack on Modi government

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही पेपर लीक प्रकरण को लेकर बड़ी बात कही.

Kisan Sammelan in Parbatsar
Kisan Sammelan in Parbatsar
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 6:55 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

परबतसर (नागौर). राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने वैसे तो प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ कोई बात नहीं कही, लेकिन पेपर लीक प्रकरण पर दिया उनका बयान खासा सुर्खियों में रहा. पायलट ने कहा कि पेपर लीक में छोटी-मोटी दलाली करने वालों की जगह जो इसके असल सरगना हैं, उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि अक्सर यह पढ़ने और देखने को मिलता है कि हमारे प्रदेश में कभी पेपर लीक हो गए तो कभी परीक्षा कैंसिल हो गई. इससे मन आहत होता है, मन में पीड़ा होती है कि लाखों बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि गांव में एक नौजवान परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता-पिता उसके परिवार को कितनी यातना, पीड़ा और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. पायलट ने कहा कि गांव के नौजवानों को ट्यूशन और किताबों के पैसों के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. वो विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन पेपर लीक जैसे वाकया उनके सपनों को बिखेर देते हैं. इसलिए, आज जरूरत है कि पेपर लीक प्रकरण में छोटी-मोटी दलाली करने वालों की बजाय इसके सरगना को दबोचा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ें - Chintan Shivir : गहलोत सरकार के दो दिवसीय चिंतन शिविर से नदारद रहे ये चार मंत्री, CM ने जताई नाराजगी

केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना : पायलट ने जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत जैसे मुद्दों को जहर करार देते कहा कि इस जहर का तोड़ केवल व केवल किसान और नौजवानों के पास है. उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत इन सब के जहर को अगर कोई तोड़ सकता है तो वो केवल जवान और किसान ही तोड़ सकते हैं. पायलट ने कहा कि इस देश में और राजस्थान में 70 फीसदी आबादी 35 से 40 साल आयु वर्ग की है. देश पर 9 साल पहले 56 करोड़ रुपए का कर्जा था, लेकिन अब डेढ़ लाख करोड़ का कर्जा हो गया है. नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है.

युवाओं के साथ केंद्र ने किया बड़ा धोखा : उन्होंने अग्निवीर योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है. मोदी सरकार ने युवाओं से उनका रोजगार छीना है और आज देश की पूरी संपत्ति महज 10 फीसदी लोगों के हाथ में सौंप दी गई है. आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार तो केवल व केवल झूठे वादे करती है. उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. लोगों को भ्रमित कर हर बार सत्ता हासिल करना मुश्किल है.

सीएम पर साधा निशाना : सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने युवा नेतृत्व आगे लगाने की पहल की. साथ ही उन्होंने इशारे-इशारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बजती है, बल्कि ताली बजाने के लिए भी दोनों हाथों की जरूरत पड़ती है. आज युवाओं को पार्टी में मौका देने की जरूरत है. यहां पर सचिन पायलट का सूत की माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

परबतसर (नागौर). राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने परबतसर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. इस दौरान उन्होंने वैसे तो प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ कोई बात नहीं कही, लेकिन पेपर लीक प्रकरण पर दिया उनका बयान खासा सुर्खियों में रहा. पायलट ने कहा कि पेपर लीक में छोटी-मोटी दलाली करने वालों की जगह जो इसके असल सरगना हैं, उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि अक्सर यह पढ़ने और देखने को मिलता है कि हमारे प्रदेश में कभी पेपर लीक हो गए तो कभी परीक्षा कैंसिल हो गई. इससे मन आहत होता है, मन में पीड़ा होती है कि लाखों बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि गांव में एक नौजवान परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता-पिता उसके परिवार को कितनी यातना, पीड़ा और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. पायलट ने कहा कि गांव के नौजवानों को ट्यूशन और किताबों के पैसों के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. वो विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन पेपर लीक जैसे वाकया उनके सपनों को बिखेर देते हैं. इसलिए, आज जरूरत है कि पेपर लीक प्रकरण में छोटी-मोटी दलाली करने वालों की बजाय इसके सरगना को दबोचा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ें - Chintan Shivir : गहलोत सरकार के दो दिवसीय चिंतन शिविर से नदारद रहे ये चार मंत्री, CM ने जताई नाराजगी

केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना : पायलट ने जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत जैसे मुद्दों को जहर करार देते कहा कि इस जहर का तोड़ केवल व केवल किसान और नौजवानों के पास है. उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी, धर्म, भाषा, प्रांत इन सब के जहर को अगर कोई तोड़ सकता है तो वो केवल जवान और किसान ही तोड़ सकते हैं. पायलट ने कहा कि इस देश में और राजस्थान में 70 फीसदी आबादी 35 से 40 साल आयु वर्ग की है. देश पर 9 साल पहले 56 करोड़ रुपए का कर्जा था, लेकिन अब डेढ़ लाख करोड़ का कर्जा हो गया है. नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है.

युवाओं के साथ केंद्र ने किया बड़ा धोखा : उन्होंने अग्निवीर योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है. मोदी सरकार ने युवाओं से उनका रोजगार छीना है और आज देश की पूरी संपत्ति महज 10 फीसदी लोगों के हाथ में सौंप दी गई है. आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार तो केवल व केवल झूठे वादे करती है. उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. लोगों को भ्रमित कर हर बार सत्ता हासिल करना मुश्किल है.

सीएम पर साधा निशाना : सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने युवा नेतृत्व आगे लगाने की पहल की. साथ ही उन्होंने इशारे-इशारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बजती है, बल्कि ताली बजाने के लिए भी दोनों हाथों की जरूरत पड़ती है. आज युवाओं को पार्टी में मौका देने की जरूरत है. यहां पर सचिन पायलट का सूत की माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

Last Updated : Jan 16, 2023, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.