कुचामनसिटी. शहर के स्टेशन रोड गौरव पथ पर तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. बाइक चालक ने व्यक्ति को इस कदर टक्कर मारी की वह 50 फीट दूर तक घसीटते ले गया. बाइक सवार युवक की लापरवाही सीसीटीवी में कैद हो गई.
कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि कुचामन शहर की तरफ से तेजी गति से एक बाइक चालक आ रहा था. वहीं, नए बस स्टैंड की तरफ से एक निजी बस भी आ रही थी. दूसरी तरफ से एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने बस के आगे से ओवरटेक किया, जिससे पैदल सड़क क्रॉस कर रहा व्यक्ति चपेटे में आ गया. बाइक तेज स्पीड में होने के चलते टक्कर लगने के साथ ही व्यक्ति को बाइक ने करीब 50 फीट दूर तक घसीटा. अंत में बाइक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.
पढ़ें : Accident in Kota : NH 27 पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, बारां निवासी युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
बाइक चालक की लापरवाही आई सामने : दुर्घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने बाइक चालक और राहगीर को एम्बुलेंस और निजी वाहन से उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पैदल चल रहे राहगीर को मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने कहा कि मृतक के शव की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है. दुर्घटना में तेज गति व लापरवाही से बाइक चला रहे युवक की पूरी गलती सामने आई है. फिलहाल, शव मोर्चरी में रखवाया गया है. जो भी रिपोर्ट प्राप्त होगी, उस अनुसार जांच शुरू की जाएगी.