नागौर. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष पहुंचे. बता दें कि खींवसर विधानसभा उपचुनाव के मतदान 21 अक्टूबर को होने वाले हैं. जिसकी तैयारियों को लेकर उन्होंनें यहां नागौर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की.
पढ़ें: RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त आनंद कुमार ने मतदान केंद्रों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए. साथ ही उपचुनाव में 122 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. जिस पर उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्तमान तैयारी के बारे में अवगत कराया. इस बार के चुनाव में 2 लाख 50 हजार 155 मतदाता के अगले विधायक का चुनाव करेंगे.