नागौर. यूपी के हथरस गैंगरेप मामले के बाद देशभर में जहां जबरदस्त आक्रोश है. वहीं राजनीतिक पार्टियां इसमें भी राजनीति करती दिखाई दे रही हैं. पक्ष और विपक्ष इस मामले को लेकर बहस में उलझे हैं. अब इस बहस में गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री एव नागौर प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी भी शामिल हो गए हैं.
नागौर दौरे पर आए चौधरी ने हाथरस मामले पर मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने वालों को कहा कि एक बार राजस्थान में आकर देखें कि यहां हर थानों में मुकदमे तुरंत प्रभाव से दर्ज होते हैं. पुलिस द्वारा हर मामले की निष्पक्ष जांच की जाती है.
पढ़ें- मुख्य सचेतक ने CM को लिखा पत्र, निजी अस्पतालों पर लगाम लगाने का आग्रह
इसके अलावा प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में प्रतिबंधित गौचर-अंगौर के साथ सरकारी भूमियों पर काबिज भू माफियाओं से सख्ती से निपटा जाएगा. प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भूमिहीन लोगों को गोचर भूमि पर पट्टे देने का कार्य करने से आबादी विस्तार की समस्याओं का समाधान होगा, ताकि लोगों को राहत मिले. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए नागौर जिले में प्राथमिकता से कार्य किए जाएंगे. नागौर में कल पांचौड़ी, खींवसर, कुचेरा थाना इलाकों में हुए रेप की वारदात में पुलिस मामले की जांच कर रही है.