डीडवाना/कुचामन सिटी. जिले के राणासर के पास दो युवकों की कार से कुचलने से मौत हो गई थी. हादसे के बाद विभिन्न मांगों को लेकर परिजन व ग्रामीण कुचामन थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. वहीं, बुधवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इसी कड़ी में बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ भी धरना स्थल पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए राठौड़ ने राज्य की लचर कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला.
चिरनिद्रा में सो रही निकम्मी गहलोत सरकार : उन्होंने कहा कि महिला और नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के साथ ही गैंगवार और लूट डकैती जैसी घटनाओं के कारण आज प्रदेश के लोग खौफजदा हैं. वहीं, प्रदेश में दलित अत्याचार चरम पर है, लेकिन निकम्मी गहलोत सरकार चिरनिद्रा में सो रही है. राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े भी चीख चीख कर कह रहे हैं कि दलित अत्याचार संबंधित मामले में राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित युवकों की बर्बरता से हत्या कर दी गई है. दो दिन से परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठै हैं, लेकिन न तो सरकार उनकी सुध ले रही है और न ही सत्ताधारी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.
इसे भी पढ़ें - राणासर में हाइवे पर दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बैठे धरने पर, सीबीआई जांच की मांग
भाजपा विधायक ने कहा कि वीडियो वायरल होता है तो देशभर से प्रतिक्रियाएं आती हैं, लेकिन सबसे करीब रहने वाले कांग्रेस के विधायक इस पीड़ित परिवार की सुध लेने तक नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज दलित समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है. कोई भी अपराधी किसी जाति धर्म का नहीं होता है, बल्कि अपराधी केवल व केवल अपराधी होता है. वहीं, धरने के दौरान अपने संबोधन में राठौड़ ने नागौर और प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि घटना के विरोध व पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हजारों लोग धरने पर बैठे हैं. यहां महापड़ाव शुरू हो गया है. बावजूद इसके, मौजूदा राज्य सरकार और उसके प्रतिनिधि मूकदर्शक बने बैठे हैं. इधर, जारी धरने को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाप्ते की तैनाती की गई है. साथ ही आसपास के पुलिस उपाधीक्षकों को भी बुलाया गया है.
चौथे दौर की वार्ता हुई विफल : कुचामन के राणासर में कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से ही मृतकों के परिजन थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं, जिन्हें मनाने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी बुधवार को एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, अजमेर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा और अजमेर संभाग रेंज आईजी लता मनोज कुचामन पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों संग बात कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अडिग हैं. ऐसे में चौथे दौर की वार्ता विफल हो गई. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कल बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने नागौर को बंद करने की भी चेतावनी दी है.