नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में नागौर की लड़ाई को मजबूती मिलने की उम्मीद बंधी है. राज्य सरकार ने नागौर में कोरोना जांच प्रयोगशाला को स्वीकृति दी है. इसके लिए 135 लाख रुपए भी मंजूर किए गए हैं. ऐसे में यह प्रयोगशाला स्थापित होने के बाद कोरोना संबंधी जांच नागौर में ही होने लगेगी. इसके लिए सैंपल जयपुर, अजमेर या बीकानेर नहीं भेजने पड़ेंगे.
जानकारी के अनुसार, नागौर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में कोरोना जांच प्रयोगशाला की स्थापना होगी. इसके लिए सरकार ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए 135 लाख रुपए का बजट भी मंजूर कर दिया है. अजमेर मेडिकल कॉलेज की निगरानी में यहां यह प्रयोगशाला स्थापित होगी और जांच की प्रक्रिया भी अजमेर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की देखरेख में ही पूरी होगी.
नागौर में यह प्रयोगशाला स्थापित होने के दो बड़े फायदे होंगे. पहला सैंपल जयपुर, अजमेर या बीकानेर भेजने में लगने वाला समय बचेगा और दूसरा यहीं पर जांच होने से रिपोर्ट भी जल्दी आएगी. बताया जा रहा है कि यह मशीन रोज 250 सैंपल की जांच कर सकेगी, जिसे 500 सैंपल प्रतिदिन तक बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने किए कई अहम फैसले
बताया जा रहा है कि कोरोना जांच की प्रयोगशाला नागौर में शुरू होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा, लेकिन जब यह प्रयोगशाला शुरू होगी तो कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में नागौर को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत और कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष हनुमानराम बांगड़ा ने इस प्रयोगशाला की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.