जैसलमेर @ 10.01 pm
- पुलिस स्पेशल टीम की कार्रवाई
- 3 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- इंस्पेक्टर कांता सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
- आरोपी जीवनदान को गांधी कॉलोनी इलाके से पकड़ा
- 70 हजार से अधिक बताई जा रही स्मेक की बाजार कीमत
दौसा @ 9.22 pm
- दो कैदियों ने प्रहरी पर किया हमला
- वर्दी फाड़कर दी जान से मारने की धमकी
- प्रहरी के लाइन में लगाना गुजरा कैदियों को नागुहार
- दिनेश मीणा व हरीसिंह ने किया प्रहरी को घायल
- हरिसिंह आर्म एक्ट मामले मे हैं विचाराधीन
- प्रहरी गुरूदयाल मीणा का राजकीय चिकित्सालय में करवाया उपचार
- उपकारगृह कौलाना मे खिड़कियों के भी तोडे़ शीशे
- बसवाथाने में करवाया मामला दर्ज
कोटा @ 8.56 pm
- संविधान रक्षा रैली पहुंची कोटा
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा लेकर आए रैली
- शहीद स्मारक पर सिन्हा ने चढ़ाए पुष्प
- आज कोटा में ही रात्रि विश्राम का है कार्यक्रम
- कल कोटा में निकलेगी रैली
भरतपुर @ 8.06 pm
- नदबई क्षेत्र के बैलारा गांव में सरपंच पद के चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट और पथराव
- एक पक्ष के 11 लोग हुए घायल
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को किया काबू
- घायलों को एंबुलेंस से नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया भर्ती
- तीन हुए गंभीर रूप से घायल
- 22 जनवरी को नदबई क्षेत्र में होने वाला है मतदान
जयपुर @ 7.56 pm
- प्रदेश की शूटर अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
- सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दी बधाई
- ऑस्ट्रिया में चल रहे मेयटन कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जीता पदक
जयपुर @ 6.58 pm
- 40 आरएएस अधिकारियों की होगी मिड कैरियर ट्रेनिंग
- सीएम की बजट घोषणा की अनुपालना में ट्रेनिंग
- 27 से 31 जनवरी तक होगी ट्रेनिंग
जयपुर @ 5.34 pm
- आईपीएस दीपक यादव जाएंगे केंद्र में
- 4 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे केंद्र में
- राज्य सरकार ने दी मंजूरी
जयपुर @ 4.59 pm
- साइबर क्राइम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- रतनगढ़ विधायक को झांसे में लेकर विधायक के परिचित से लाखों रुपए ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
- पुलिस ने अभिषेक रंजन और उसके साथी अजय विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार
- आरोपी अभिषेक रंजन भारतीय प्रशासनिक सेवा का पूर्व अधिकारी बन देता है ठगी की वारदातों को अंजाम
- फिलहाल पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
जयपुर @ 4.43 pm
- SMS अस्पताल से आज की सबसे अच्छी खबर
- अब ब्लड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा मरीजों को
- ब्लड बैंक में कल से ही लागू होगी नई व्यवस्था
- वार्ड स्टाफ ही अब ब्लड लाएगा ब्लड बैंक से
- वार्ड लेडी को दी जायेगी कल से ये जिम्मेदारी
- खून के दलालों पर अंकुश लगाने के लिए लिया गया बड़ा निर्णय।
- SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ डी.एस मीणा से जारी किए निर्देश।
जोधपुर @ 4.05 pm
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की कार्रवाई
- जोधपुर जिले के डांगियावास बाजार में की कार्रवाई
- संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान मिला अवैध अफीम
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक महिला और दो युवकों को किया गिरफ्तार
- टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 33 किलोग्राम अवैध अफीम किया बरामद
- पूछताछ में आरोपियों ने झारखंड से लाकर जोधपुर में अवैध अफीम की डिलीवरी करने की बात को किया कबूल
- फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आरोपियों से कर रही है पूछताछ
उदयपुर @ 4.03 pm
- उदयपुर के विनोद जैन का कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण
- जैन ने अपने बेटे का नाम रखा कांग्रेस जैन
- उदयपुर कांग्रेस आईटी सेल के कार्यकर्ता है विनोद जैन
जयपुर @ 4.02 pm
- SMS अस्पताल में फिर सामने आए खून के दलाल
- अस्पताल परिसर से धरे गए दो आरोपी
- मरीजो के परिजनों से साध रहे थे खून के लिए संपर्क
- दोनो आरोपी पुलिस चौकी में मौजूद
जयपुर @ 3.40 pm
- राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां तेज
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे अल्बर्ट हॉल
- जनसभा की तैयारियों का लिया जायजा
- डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद
जोधपुर @ 2.04 pm
- जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट पुलिस का सर्च ऑपरेशन
- अलग अलग फ्लेट ओर झोपड़ पट्टी में सर्च ऑपरेशन
- संदिग्ध युवकों की पुलिस ले रही है तलाशी
- ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस कर रही है तलाशी अभियान
- अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु पुलिस का अभियान
- 4 थानो की पुलिस , एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी कार्यवाही में शामिल
जयपुर @ 1.52 PM
- नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम पर हमला
- 2 कर्मचारी घायल
- अवैध अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता नहीं रखने पर चालान करने पहुंचे थे कर्मचारी
- मानसरोवर जोन में दुर्गापुरा स्थित गोपी स्वीट के मालिक और कर्मचारियों ने किया हमला
- निगम प्रशासन करा रहा नामजद रिपोर्ट दर्ज
अजमेर @ 1.50 PM
- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लगाई अधिकारियों की क्लास
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर लगाई कड़ी फटकार
- कहा- शुरुआत में ही प्रोजेक्ट को क्यों नहीं करते आइडेंटिफाई
- जब आपको पता था करोड़ों के हैं प्रोजेक्ट, उसी वक्त डीपीआर बनाकर करने चाहिए थे टेंडर
- कई अधिकारियों को लगाई फटकार
बीकानेर @ 1.30 PM
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम
मंत्री को दिखाये काले झंडे
नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद कर रहे नारेबाजी
गाड़ी के आगे रास्ता रोककर बैठे धरने पर
मंत्री निगम कार्यालय में अंदर मौजूद
जयपुर @ 1.15 PM
- भाजपा विधायक दल की बैठक 23 जनवरी को
- भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दोपहर 3 बजे होगी बैठक
- विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर होगी चर्चा
जयपुर @ 12.35 AM
- राजधानी में एक बार फिर क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन
- ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करीब 4 दर्जन जगहों पर छापेमारी
- कमिश्नरेट के चारों जिलों में देर रात चलता रहा ऑपरेशन
- भारी मात्रा में गांजा, स्मैक, चरस, शराब समेत मादक पदार्थ का जखीरा बरामद
- क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 3 दर्जन तस्करों को किया गिरफ्तार
- पकड़े गए तस्करों में महिलाएं भी शामिल
- लग्जरी गाड़ी समेत भारी मात्रा में नकदी भी की बरामद
जयपुर @12.15 PM
- आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल का तबादला
- राज्यपाल कलराज मिश्र के होंगे परिसहाय
- अजमेर दक्षिण में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर थे कार्यरत
कामां (भरतपुर) @ 11.20 AM
- मेवात में फिर दिया एटीएम लूट की वारदात को अंजाम
- बदमाश एटीएम को काटकर ले गए सारी नकदी
- इंडस कम्पनी के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने काटा
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोपालगढ़ थाना पुलिस
- एटीएम से निकाली गई नकदी की नहीं है कोई जानकारी
- बैंक प्रबंधन आने के बाद ही मिलेगी नकदी की जानकारी
- बदमाशों ने एटीएम के कैमरों पर कालिख पोती
- कामां मेवात क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बे का है मामला
टोंक @11.10 AM
- टोंक में मोतीबाग में CAA, NRC, NRP के विरोध में प्रदर्शन शुरू
- शोसल मीडिया पर शाहीन बाग की तर्ज पर प्रदर्शन के मैसेज डाले जा रहे
- प्रशासन ने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शन की इजाजत दी
- शहर में धारा 144 लगी हुई है
- बीजेपी को नहीं दी थी प्रसाशन ने CAA के समर्थन में रैली की परमिशन
- प्रदर्शन स्थल पर लोगों की भीड़ जुटना हुई शुरू
- मुस्लिम नेताओं और लोगों के साथ ही कोंग्रेसी नेता भी पहुंच सकते हैं प्रदर्शन में
- मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
- टोंक के बड़ा कुआं क्षेत्र मोती बाग में शुरू हुआ प्रदर्शन
जयपुर @ 10.27 AM
- 28 जनवरी को जयपुर में होने वाली राहुल गांधी की रैली के लिए अब भी जगह फाइनल नहीं
- हालांकि विद्याधर नगर स्टेडियम को किया सब नेताओं ने पसंद
- लेकिन कुछ प्रतिशत चांसेस अमरूदों के बाग और मानसरोवर शिप्रा पथ में रैली करवाने के भी
- लेकिन ज्यादातर नेताओं की एक ही राय, विद्याधर नगर में करवाई जाए रैली
- रैली में छात्रों पर रहेगा सबसे ज्यादा फोकस
बीकानेर @ 8.50 AM
- रानीबाजार रेलवे फाटक पर बनेगा RUB
- पांच करोड़ 20 लाख की आएगी लागत
- UIT ने निकाला टेंडर
- 12 माह में पूरा करना होगा काम
- शहर के बड़े हिस्से को मिलेगी फाटक बंद होने के चलते जाम से निजात
नागौर @ 8.40 AM
- इनाणा के निकट हुआ भीषण सड़क हादसा
- तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- ट्रक के पीछे घूसी कार
- देर रात करीब 2:30 बजे हुआ सड़क हादसा
- सभी कार सवार पालड़ी जोधा गांव के निवासी थे
- मौके पर पहुंची मूण्डवा पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को निकाला बाहर
- एंबुलेस 108 की सहायता से घायलों को किया जोधपुर रेफर