ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था- मंजू बाघमार

पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सोमवार को डीडवाना-कुचामन दौरे पर रही. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बाघमार ने कहा कि पिछली सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा रहा.

PWD Minister of State Dr Manju Baghmar
PWD Minister of State Dr Manju Baghmar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 7:09 PM IST

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार

कुचामनसिटी. पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार सोमवार को डीडवाना-कुचामन जिले के दौरे पर रही. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंजू बाघमार ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था, लेकिन अब भजनलाल की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए काम करेगी, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके.

समस्याओं का समाधान करेंगे : उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो. मंजू बाघमार ने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के इलाको में भी सरकार सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि "हम पारदर्शी और जवाबदेह सरकार के रूप में जनता की हर समस्या और परेशानियों का समाधान करेंगे". उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास किया गया है, जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया गया है. इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें - लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद, श्रीकरनपुर में भाजपा की हार पर गोपाल शर्मा ने कही ये बात

सभी के कल्याण के लिए करेंगे काम : राज्यमंत्री बाघमार ने कहा कि इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है, वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जिस तरह से राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार हुए हैं, उन सबके कल्याण के लिए हम सब कार्यरत रहेंगे. हम इस तरह की योजना बनाएंगे, जिससे की धरातल पर आम नागरिक को उसका लाभ मिल सके.

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार

कुचामनसिटी. पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार सोमवार को डीडवाना-कुचामन जिले के दौरे पर रही. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंजू बाघमार ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था, लेकिन अब भजनलाल की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए काम करेगी, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके.

समस्याओं का समाधान करेंगे : उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो. मंजू बाघमार ने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के इलाको में भी सरकार सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि "हम पारदर्शी और जवाबदेह सरकार के रूप में जनता की हर समस्या और परेशानियों का समाधान करेंगे". उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास किया गया है, जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया गया है. इससे महिलाओं के नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें - लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद, श्रीकरनपुर में भाजपा की हार पर गोपाल शर्मा ने कही ये बात

सभी के कल्याण के लिए करेंगे काम : राज्यमंत्री बाघमार ने कहा कि इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है, वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जिस तरह से राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार हुए हैं, उन सबके कल्याण के लिए हम सब कार्यरत रहेंगे. हम इस तरह की योजना बनाएंगे, जिससे की धरातल पर आम नागरिक को उसका लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.