ETV Bharat / state

नागौर : पेयजल सप्लाई समस्या के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं

नागौर के मकराना में बुधवार महिलाएं इलाके में पानी की समस्या के विरोध में सड़कों पर उतर आईं. महिलाओं ने पेयजल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मकराना नागौर लेटेस्ट खबर, नागौर न्यूज, makrana latest news, nagaur news in hindi
पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:28 PM IST

मकराना (नागौर). जिले के मकराना में स्थानीय महिलाओं ने पेयजल की समस्या के चलते मुख्य मार्ग को बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनों के माध्यम से उनके घरों तक पिछले 8 वर्ष से नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है. टीबा क्षेत्र में 10 से 15 दिनों के अंतराल में पेयजल की सप्लाई दी जा रही है. जिसकी वजह से स्थानीय महिलाओं को इस सर्दी के मौसम में भी पेयजल के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- निराश्रित वृद्धजनों को जल्द मिलेगा आश्रय, 'अपना घर' को मिला सरकार का साथ

गौरतलब है कि हंगामे के बाद यहां पहुंचे कनिष्ठ अभियन्ता ने आश्वासन दिया कि सात दिन में इस समस्या का समाधान किया जायेगा. जिसके बाद ही आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा शांत हो सका और जाम को खोला गया.

मकराना (नागौर). जिले के मकराना में स्थानीय महिलाओं ने पेयजल की समस्या के चलते मुख्य मार्ग को बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनों के माध्यम से उनके घरों तक पिछले 8 वर्ष से नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है. टीबा क्षेत्र में 10 से 15 दिनों के अंतराल में पेयजल की सप्लाई दी जा रही है. जिसकी वजह से स्थानीय महिलाओं को इस सर्दी के मौसम में भी पेयजल के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- निराश्रित वृद्धजनों को जल्द मिलेगा आश्रय, 'अपना घर' को मिला सरकार का साथ

गौरतलब है कि हंगामे के बाद यहां पहुंचे कनिष्ठ अभियन्ता ने आश्वासन दिया कि सात दिन में इस समस्या का समाधान किया जायेगा. जिसके बाद ही आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा शांत हो सका और जाम को खोला गया.

Intro:पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
मकराना शहर के मरुधर स्कूल के पास ब्राह्मणों का टीबा क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किये जाने से परेशान महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया।
बाईट:- 1, फातिमा स्थानीय निवासी
Body:स्थानीय महिलाओं ने मुख्य मार्ग को बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रास्ते में चारपाई बिछाकर किया विरोध किया। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी गंतव्य की ओर जाने नहीं दिया गया। महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनों के माध्यम से उनके घरों तक पिछले 8 वर्ष से नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है। टीबा क्षेत्र में 10 से 15 दिनों के अंतराल में पेयजल की सप्लाई दी जा रही है। जिसकी वजह से स्थानीय महिलाओं को इस सर्दी के मौसम में भी पेयजल के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है। Conclusion:जबकि विभागीय अधिकारियों को इस समस्या के समाधान को लेकर वर्षो से गुहार लगाई जा रही है। विभाग की ओर से समस्या समाधान को लेकर किसी भी प्रकार से सकारात्मक कार्रवाही नहीं किये जाने के कारण ही परेशान महिलाओं का गुस्सा आज सडक़ों पर फूट पडा और यहां पर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस जाम के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित राहगिरों को कई प्रकार की दुश्वारियों से भी रूबरू होना पड़ा। साथ ही कईयों ने मार्गो को बदलकर गंतव्य की ओर कूच किया। जाम की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार चारण व स्थानीय पार्षद फारूक अहमद चौधरी मौके पर पहुंचे। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पार्षद सहित अधिकारी को भी जमकर खरी खरी सुनाई गई। पार्षद एवं कनिष्ठ अभियन्ता के द्वारा आश्वासन दिया कि सात दिवस में इस समस्या का समाधान किया जायेगा। जिसके बाद ही आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा शांत हो सका और जाम को खोला गया। इस मौके पर फातिमा, रमजान बानो, रहीसा, जुबेदा, जुलेखा, हमीदन, शरीफन, तबस्सुम, बतूल, मरियम सहित महिला मौजूद रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.