मकराना (नागौर). जिले के मकराना में स्थानीय महिलाओं ने पेयजल की समस्या के चलते मुख्य मार्ग को बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई की लाइनों के माध्यम से उनके घरों तक पिछले 8 वर्ष से नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है. टीबा क्षेत्र में 10 से 15 दिनों के अंतराल में पेयजल की सप्लाई दी जा रही है. जिसकी वजह से स्थानीय महिलाओं को इस सर्दी के मौसम में भी पेयजल के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- निराश्रित वृद्धजनों को जल्द मिलेगा आश्रय, 'अपना घर' को मिला सरकार का साथ
गौरतलब है कि हंगामे के बाद यहां पहुंचे कनिष्ठ अभियन्ता ने आश्वासन दिया कि सात दिन में इस समस्या का समाधान किया जायेगा. जिसके बाद ही आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा शांत हो सका और जाम को खोला गया.