ETV Bharat / state

नागौर की सड़कों पर पुलिस ने की बेरिकेडिंग, हर तरफ पसरा सन्नाटा - Corona case in Nagore

जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन नागौर शहर में पुलिस की ओर से सख्ती दिखाई गई. जिसके तहत शहर की मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाते हुए वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. हालांकि इसमें आवश्यक और आपातकालीन कार्यों के लिए जाने वाले वाहनों को छूट दी जा रही है.

nagore news, rajasthan news, नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज
नागौर की सड़कों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:50 PM IST

नागौर. जिले में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने और लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नागौर शहर में पुलिस ने चारों तरफ बेरिकेट्स लगाकर नाकेबंदी की है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कस दिया है. जिसमें पुलिस ने एक महीने के अंदर लाखों रुपए के चालान काटकर राजस्व कमाया है.

नागौर की सड़कों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग

इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए हैं. जिला एसपी श्वेता धनखड़ के मुताबिक राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों का पुलिस लगातार चालान काट रही है. पिछले एक महीने में पुलिस ने लोगों का चालान काटकर रुपए वसूल किए हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

पढ़ें: बेवजह सड़कों पर घूमना पड़ा भारी, नागौर में 22 युवकों को पुलिस ने पकड़कर किया संस्थागत कॉरेंटाइन

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर समय लोगों को गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. पुलिस ने लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई कर चालान काटने का अभियान शुरू किया है.

इसके अलावा पुलिस की ओर से शहर के गांधी चौक, मानासर, कलेक्ट्रेट सहित अन्य मुख्य मार्गों और चौराहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पकड़कर 14 दिन के लिए कांकारिया स्कूल में बने संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.

नागौर. जिले में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करने और लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नागौर शहर में पुलिस ने चारों तरफ बेरिकेट्स लगाकर नाकेबंदी की है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कस दिया है. जिसमें पुलिस ने एक महीने के अंदर लाखों रुपए के चालान काटकर राजस्व कमाया है.

नागौर की सड़कों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग

इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए हैं. जिला एसपी श्वेता धनखड़ के मुताबिक राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों का पुलिस लगातार चालान काट रही है. पिछले एक महीने में पुलिस ने लोगों का चालान काटकर रुपए वसूल किए हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.

पढ़ें: बेवजह सड़कों पर घूमना पड़ा भारी, नागौर में 22 युवकों को पुलिस ने पकड़कर किया संस्थागत कॉरेंटाइन

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर समय लोगों को गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. पुलिस ने लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई कर चालान काटने का अभियान शुरू किया है.

इसके अलावा पुलिस की ओर से शहर के गांधी चौक, मानासर, कलेक्ट्रेट सहित अन्य मुख्य मार्गों और चौराहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पकड़कर 14 दिन के लिए कांकारिया स्कूल में बने संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.